India News(इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान चल रहा है इसी बीच बीजेपी ने आम आदमी पार्टी पर पोस्टर अटैक किया है। जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली बीजेपी ने CM केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल पर निशाना साधते हुए उनकी तुलना बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी से करते हुए पूर्वी दिल्ली में पोस्टर लगा दिए हैं। जिस पोस्टर पर सुनीता केजरीवाल की तस्वीर दिख रही है और उस पर लिखा है ‘दिल्ली की राबड़ी देवी।

  • बीजेपी का पोस्टर अटैक
  • सुनीता केजरीवाल पर बीजेपी का तंज
  • दिल्ली की राबड़ी देवी

ये भी पढ़े:-Uttarakhand Forest Fire: उत्तराखंड के जंगल में लगी भीषण आग, वायुसेना और सेना को बुझाने के लिए बुलाया गया -India News

बीजेपी का पोस्टर अटैक

जानकारी के लिए बता दें कि, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने कल यानी 27 अप्रैल को अपना पहला रोड शो किया। जिस आप समर्थकों की भारी भीड़ दिखी जहां सभी समर्थक के हाथ में ‘I Love Kejariwal’ के पोस्टर लिए हुए थे। इससे पहले दिल्ली बीजेपी ने सिविल लाइंस स्थित सीएम आवास की ओर जाने वाले रूट पर साइन बोर्ड लगाया था। इस पर लिखा है, “शीशे का महल भ्रष्टाचार का अड्डा, मुख्यमंत्री निवास, 6 फ्लैग स्टाफ रोड सिविल लाइंस। पोस्टर में सीएम आवास की ओर भी इशारा किया गया है। बोर्ड सीएम आवास से कुछ मीटर की दूरी पर है. राष्ट्रीय राजधानी में लोकसभा चुनाव होने में सिर्फ एक महीना बचा है।

ये भी पढ़े:-Lok Sabha Elections: ‘विदेश से लाए थे एक्स-रे मशीन’, पीएम मोदी ने राहुल की विदेश यात्राओं पर कसा तंज -India News

वीरेंद्र सचदेवा का बयान

वहीं इस बीजेपी नेता भाजपा कह रही है कि लोग इंडिया गेट और अन्य स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं. हम चाहते हैं कि लोग भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल को देखने आएं।”हमने वह रास्ता दिखाया है जहां से दिल्ली को लूटने की योजना बनाई जाती है। “यह आवास ही कारण है कि सीएम केजरीवाल अपना पद नहीं छोड़ रहे हैं। इसके साथ ही भाजपा नेता ने कहा कि, “लोग राष्ट्रीय स्मारकों को देखने के लिए दिल्ली आते हैं, उन्हें भ्रष्टाचार के केंद्र शीश महल की झलक पाने के लिए भी यहां आना चाहिए।