India News (इंडिया न्यूज़), Arvind Kejriwal: दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की याचिका पर आज मंगलवार (9 अप्रैल) को दिल्ली हाई कोर्ट का फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है। जस्टिस स्वर्णकांता शर्मा दोपहर 2:30 बजे अपना फैसला सुनाएंगी। इस बीच चर्चा यह तेज है कि क्या दिल्ली सीएम को आज कोर्ट से राहत मिलेगी या फिर उन्हें जेल में ही रहना होगा।
दरअसल, पिछले हफ्ते दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई के बाद हाई कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। दिल्ली हाई कोर्ट में बहस के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने उनकी गिरफ्तारी को ‘स्क्रिप्टेड’ बताया था। उन्होंने ईडी की गिरफ्तारी की टाइमिंग पर भी सवाल उठाया था। जिसमे उन्होंने कहा था कि ईडी द्वारा की गई गिरफ्तारी गलत है। वहीं, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट में वकीलों से मिलने के लिए अतिरिक्त समय मांगने की सीएम अरविंद केजरीवाल की याचिका पर भी आज फैसला होने की संभावना है।
बता दें कि, दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामले में 21 मार्च 2024 को सीएम अरविंद केजरीवाल को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को ईडी ने उन्हें राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया था। राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें ईडी की हिरासत में भेज दिया था। दिल्ली सीएम की जमानत याचिका पर तीसरी बार सुनवाई के बाद कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली के सीएम 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।
सीएम केजरीवाल ने जमानत पाने के लिए दिल्ली हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन दोनों जगह से उन्हें निराशा ही हांथ लगी थी। दिल्ली हाई कोर्ट ने पिछले हफ्ते ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ जमानत देने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। आज इसी मुद्दे पर हाई कोर्ट का फैसला आने की संभावना है।
Weather Update: दिल्ली-NCR में पड़ेगी भीषण गर्मी, लू को लेकर IMD का अलर्ट जारी
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), school closed : प्रदूषण के चलते गैस चैंबर बन चुकी राजधानी…
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…