India News (इंडिया न्यूज),Arvind Kejriwal:हाल ही में इंफ्लुएंसर राज शमनी के साथ पॉडकास्ट में केजरीवाल ने कई खुलासे किए हैं। जिसे सुन कर हर कोई हैरान है। दिल्ली के पूर्व सीएम ने जेल में हुए अपने साथ व्यवहार को लेकर कहा कि मुझे तोड़ने की पूरी कोशिश की गई। मेरा इंसुलिन 15 दिन के लिए बंद कर दिया गया। उन्होने कहा कि अगर मै इनके वाले रास्ते अपना लेता सत्ता से पैसा पैसे से सत्ता तो मुझे कोई गिरफ्तार नहीं करता।
केजरीवाल ने कहा कि मैंने पूरे सिस्टम को ललकारा है। गैंगेस्टर को प्रोटेक्ट करने के लिए ये पूरा सिस्टम बैठा है। उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर कहा कि वो गुजरात के सावरमति जेल में कैद है और वहां से बैठ के दिल्ली में सब कुछ करा रहा है उसके पास जेल में फोन कहां से आ रहा है।उन्होने कहा कि एक पार्टी के सारे टॉप लिडरशिप को गिरफ्तार कर के जेल में डाल देना ये पूरा राजनीतिक खेल है।
दिल्ली में महिला सुरक्षा को लेकर उन्होने कहा कि हमारे पास पुलिस नहीं है पुलिस अमित शाह जी के पास है। उन्होने कहा कि इसके अलावा मै जो कर सकता हूं वो कर रहा हूं।उन्होने कहा कि । मै आम-आदमी को रहात दे रहा हूं मैंने थोड़ी सी बिजली फ्री कर दी मैंने उसके बच्चे के लिए अच्छे स्कूल बना दिए।
केजरीवाल ने आगे कहा कि दिल्ली भारत का अकेला स्टेट है जिसका रेवेन्यू सरप्लस है।UP में हर साल 80 हजार करोड़ का घाटा होता है लेकिन हमने दिल्ली को घाटे में नहीं रखा है। एक बार फिर दिल्ली के सीएम बनने को लेकर उन्होने कहा कि अगर आपको लगता है कि मै ईमानदार हूं तो मुझे वोट दे देना।
उन्होने आगे कहा कि तीन चीजें मैने 2020 चुनाव में कही थी कि मैं यमुना साफ कर दूंगा, 24 घंटे साफ पानी, सड़के यूरोप जैसा बना दूंगा लेकिन मै ये नहीं कर पाया। जो मै अगले टर्म में करूंगा। BJP के नेताओं को लेकर केजरीवाल ने कहा कि मुझे नितिन गडकरी अच्छे लगते हैं।
HMPV वायरस को लेकर राजस्थान की सरकार हुई अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल ऑफिसर्स को दिए ये निर्देश
जस्टिन ट्रूडो पर भड़का ये पावरफुल शिख! पूरे देश के सामने लगा दी वाट, देख हैरान रह गए कनाडा के लोग
India News (इंडिया न्यूज़),Lucknow News: उत्तर प्रदेश के लखनऊ के जिलाधिकारी ने बड़ी पहल की…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के युवाओं को बेहतर रोजगार का सपना दिखाकर…
India News (इंडिया न्यूज़),Sambhal Police Station: संभल में जामा मस्जिद के सामने बन रही पुलिस…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में नाले से एक…
Allegations on Sam Altman:
India News (इंडिया न्यूज), Simhasth Maha Kumbh 2028: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 2028 में…