Arvind Kejriwal: तेलंगाना के सीएम केसीआर से लेकर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की ओर से गैर-बीजेपी और गैर-कांग्रेसी तीसरा मोर्चा निकालने की कोशिश में है। हालांकि, एकजुट विपक्ष से लेकर तीसरा मोर्चा बनाने को लेकर की जा रही ये सभी कोशिशें ज्यादा असर दिखाती नही दिख रही।
हाल ही में आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने सात राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर 18 मार्च को डिनर के लिए बुलाया था। राजनितिक नजरिए से इसे तीसरा मोर्चा बनाने की कोशिश की तौर पर देखा गया। हालांकि, विपक्षी दलों के सीएम ने अलग-अलग वजहों से इस डिनर के कार्यक्रम से दूरी बना ली थी।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टीएमसी की ओर से ममता बनर्जी को लेटर मिलने के बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया गया। जेडीयू की ओर से कहा गया है कि नीतीश कुमार की ओर से केजरीवाल से रणनीतिक तौर पर दूरी बनाई जा रही है। कुछ ऐसा ही रुख बीआरएस नेता और तेलंगाना के सीएम केसीआर की ओर से भी अपनाया जा रहा है। बीआरएस ने डिनर के कार्यक्रम का पत्र मिलने से इनकार किया है।
तमिलनाडु के सीएम कार्यालय की ओर से कहा गया है कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और डीएमके ऐसे किसी भी गठबंधन का हिस्सा नहीं बनेगी जिसमें उसके सहयोगी संगठन कांग्रेस को जगह नहीं दी जाएगी।
वही, झारखंड सरकार ने हेमंत सोरेन को पत्र मिलने की बात कही, लेकिन झारखंड विधानसभा में बजट सत्र के चलते अप्रैल में डिनर कार्यक्रम का आयोजन करने की मांग की दूसरी तरफ केरल के सीएम पिनराई विजयन ने डिनर का न्योता मिलने की बात कही है, लेकिन उन्होंने दिल्ली जाने से इनकार कर दिया। दरअसल, सीएम विजयन के एजेंडा में ऐसी कोई मीटिंग नहीं थी।
ये भी पढ़ें- Amritpal Case: क्या है हेबियस कॉर्पस, अमृतपाल केस में हाईकोर्ट ने सरकार को क्यो भेजा था नोटिस
India News (इंडिया न्यूज़) MP News: मध्य प्रदेश में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। …
Extradition of Sheikh Hasina: बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस की नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पूर्व प्रधानमंत्री…
Diabetes in India: अध्ययन के मुताबिक, 2022 में दुनिया में करीब 828 मिलियन वयस्क (18…
जब Ranveer Singh काम पर चले जाते हैं तो क्या करती हैं Deepika Padukone? एक्ट्रेस…
India News Delhi(इंडिया न्यूज़), GRAP 3 in Delhi-NCR: दिल्ली में वायु प्रदुषण खतरनाक स्तर पर…
Patna Police: बिहार की राजधानी पटना में मारपीट की सूचना पर पहुंची पुलिस पर कुछ…