India News (इंडिया न्यूज): Arvind Kejriwal Insult Ally Rahul Gandhi: अरविंद केजरीवाल इन दिनों दिल्ली चुनावों की तैयारियों में जुटे हैं, इस बीच उनकी आम आदमी पार्टी (AAP) ने ऐसा कारनामा कर दिया है, जिसकी वजह से राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को बेइज्जती का सामना करना पड़ रहा है। अरविंद केजरीवाल के चेहरे वाली एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिसमें राहुल गांधी पर एक तरह से ‘धोखेबाजी बम’ फोड़ा गया है। हालांकि, इसमें पीएम मोदी (PM Modi) और अमित शाह (Amit Shah) जैसे राजनेता भी हैं लेकिन हैरानी इस बात की है कि केजरीवाल, कांग्रेस से सपोर्ट ले चुके हैं और इंडी गठबंधन (I.N.D.I. Alliance) के साथी भी हैं।

Arvind Kejriwal ने ये क्या कर डाला?

दरअसल, आम आदमी पार्टी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्टर में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर के साथ स्लोगन लिखा है- ‘केजरीवाल की ईमानदारी, सारे बेईमानों पर पड़ेगी भारी’। इस पोस्टर में नीचे विरोधी पार्टियों के कई दिग्गज नेताओं की तस्वीरें दिखाई गई हैं, जिसमें पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम योगी आदित्यनाथ और अजय माकन के साथ राहुल गांधी की फोटो भी लगा दी गई है। यानी तस्वीर में अपनी सहयोगी पार्टी के नेता राहुल गांधी को केजरीवाल ने बेईमान बता डाला है। इस तस्वीर ने इंडी गठबंधन में हलचल मचा दी है।

महाराष्ट्र में फिर मचेगा सियासी घमासान, संजय राउत के इस दावे से शिंदे की फूल गई सांसें, पर्दे के पीछे का ‘सीक्रेट प्लान’ हुआ लीक

क्या होगा इसका अंजाम?

इसके जवाब में बीजेपी ने भी एक पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेताओं गुंडा बताया गया है। दिल्ली चुनाव से पहले AAP और BJP में तो पोस्टर वार चल ही रहा था लेकिन अब राहुल गांधी पर अरविंद केजरीवाल का पहला हमला एक नया विवाद खड़ा कर सकता है। अब देखना होगा कि राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी का इस पर क्या रिएक्शन होता है?

किस खास मुहरत में PM Narendra Modi करेंगे कुम्भ स्नान…क्यों इतना खास होता है यह समय और तिथि?

Rahul Gandhi भी कम नहीं

हालांकि, इससे पहले गुरुवार को हुई एक रैली में गांधी ने केजरीवाल पर बड़ा हमला कर डाला था और कहा था कि ‘दिल्ली को अब पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के वास्तविक विकास मॉडल की जरूरत है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल का झूठा प्रचार और पीआर मॉडल काम का नहीं है।