India News(इंडिया न्यूज)Arvind Kejriwal: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मुश्किलें लगातार बढ़ती हुई दिख रही है। जहां आज दिल्ली के राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की न्यायिक हिरासत में बढ़ोतरी करते हुए उसे 15 अप्रैल तक बढ़ा दी है। जानकारी के लिए बता दें कि, केजरीवाल को अब तिहाड़ जेल में रखा जाएगा।

ये भी पढ़े:- Katchatheevu Island: कच्चातिवु द्वीप मामले में जयशंकर का बयान, पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू को लेकर कही ये बड़ी बात

पेशी के दौरान केजरीवाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली राउज़ एवेन्यू कोर्ट में आज यानी सोमवार को पेश किया गया क्योंकि दिल्ली शराब उत्पाद शुल्क नीति मामले में उनकी प्रवर्तन निदेशालय की हिरासत सोमवार, 1 अप्रैल को समाप्त हो गई। हां पेशी के लिए जा रहे सीएम केजरीवाल ने कहा कि, “प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) जो कर रहे हैं वह देश के लिए अच्छा नहीं है।

ये भी पढ़े:-S Jaishankar: जयशंकर ने पन्नून विवाद मामले में अमेरिकी राजदूत की टिप्पणी पर दी प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

जांच में सहयोग नहीं कर रहे केजरीवाल- ईडी

मिली जानकारी के अनुसार, ईडी की तरफ से कोर्ट में पेश हुए ASG एस वी राजू ने सीएम केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा कि, केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं, सब बताने का मकसद ये है कि हम आगे भी केजरीवाल की कस्टड़ी की मांग कर सकते हैं।

21 मार्च को हुए थे गिरफ्तार

जानकारी के लिए बता दें कि, शराब नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार होने के बाद अरविंद केजरीवाल को 1 अप्रैल तक ईडी की हिरासत में भेज दिया गया था। जिसके बाद आज सीएम का रिमांड खत्म हो रहा है।