India News (इंडिया न्यूज), Who Will Be Delhi CM: दिल्ली चुनाव के नतीजे लगभग फाइनल हो चुके हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) के कई बड़े नेता हार का मुंह देख चुके हैं, यहां तक कि अरविंद केजरीवाल को भी जनता ने रिजेक्ट कर दिया है। बीजेपी को जबरदस्त जीत मिलती दिख रही है और इन सबके बीच अचानक से एक नेता अमित शाह (Amit Shah) से मिलने पहुंच गया है। चुनावी नतीजे सामने आने के बाद से इस नेता का नाम पूरी दिल्ली में जबरदस्त वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि दोनों के बीच सीक्रेट प्लानिंग चल रही है।

दरअसल, अमित शाह के पास जो नेता दनदनाता हुआ पहुंचा है, वो कोई और नहीं बल्कि अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली सीट से धूल चटाने वाले प्रवेश वर्मा हैं। 4099 वोटों से जीतने के बाद प्रवेश वर्मा सबसे पहले गृह मंत्री से मिलने पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि ये कदम उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के तौर पर अपनी दावेदारी तगड़ी करने के लिए उठाया है। जीतने के बाद से पूरी दिल्ली में उनके नाम की चर्चाएं तो हो ही रही थीं लेकिन अब सीएम पद के लिए उनके नाम के कयास भी लगाए जाने लगे हैं।

Kejriwal के हारते ही दिल्ली वालों के लिए आई डराने वाली खबर, रातों-रात होंगे ये 6 काम, जिंदगी हो जाएगी मुश्किल

बता दें कि जिस सीट से प्रवेश वर्मा ने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को मात दी है, उसी सीट से विधायक चुने जाने के बाद शीला दीक्षित भी मुख्यमंत्री बनी थीं। ऐसे में प्रवेश की दावेदारी और भी तगड़ी हो जाती है। हालांकि, अभी बीजेपी ने अपना रुख साफ नहीं किया है। प्रवेश राजनीतिक परिवार से आते हैं, उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री रह चुके हैं।

केजरीवाल को लगा इस ‘द्रौपदी’ का श्राप, 9 महीने में मिला न्याय तो चीख पड़ी ये महिला