India News (इंडिया न्यूज), Arvind Kejriwal Rally: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल से निकलने के बाद आम आदमी पार्टी की तरफ से रैली का आयोजन किया गया है। जिसमें मंच पर अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, पंजाब सीएम भगवंत मान, सांसद संजय सिंह, राघव चड्डा भी मौजूद हैं। साथ ही आप संयोजक कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे हैं। उन्होने कहा कि 2 दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफ़ा दूंगा। उन्होने कहा कि अंग्रेजो ने भी नही सोचा होगा की उनसे भी क्रूर कोई शासक आएगा। उन्होंने आगे कहा कि एलजी साहब को जब मैने आतिशी के लिए चिट्ठी लिखी, तो मुझे धमकी दी गई की अगर अगली बार लिखी तो परिवार वालो से नही मिलने देंगे।
2 दिन में सीएम पद से इस्तीफा देंगे केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफ़े की घोषणा की है। उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधन के दौरान यह ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा के सारे षड्यंत्र का मुकाबला करने की ताकत रखते हैं। बीजेपी के आगे हम ना झुकेंगे ना रुकेंगे और ना बिकेंगे। उन्होंने आगे कहा कि आज दिल्ली के लिए कितना कुछ कर पाए क्योंकि हम ईमानदार हैं। आज ये हमारी इमानदारी से डरते हैं क्योंकि ये ईमानदार नहीं है। आप संयोजक ने कहा कि मैं पैसे से सत्ता और सत्ता से पैसा इस खेल का हिस्सा बन नहीं आया था। इसीलिए मई 2 दिन बाद मैं CM पद से इस्तीफ़ा दूंगा। कानून की अदालत से मुझे इंसाफ मिला, अब जनता की अदालत मुझे इंसाफ देगी। उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता के आदेश के बाद ही दोबारा मैं मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठूंगा।
आगे की खबर लिखी जा रही है…