इंडिया न्यूज, मुंबई:

Aryan Khan Bail: ड्रग्स केस में 7 अक्टूबर से आर्थर रोड जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत याचिका के एनडीपीएस कोर्ट में 2 बार नामंजूर होने के बाद शाहरूख खान ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने के बाद आखिरकार आज आर्यन खान की जमानत याचिका मंजूर हो गई है। खान परिवार के लिए आज का दिन किसी त्योहार से कम नहीं है। शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर फैंस ने दिवाली जैसा माहौल बना दिया है तो वहीं दूसरी ओर आर्यन की जमानत याचिका मंजूर होने के बाद अभिनेता शाहरूख खान की पहली तस्वीर सामने आई है।

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें शेयर वायरल हो रहीं हैं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान मुस्कुराते हुए वकील सतीश मानशिंदे की लीगल टीम के साथ नजर आ रहे हैं, जो आर्यन खान के ड्रग्स केस संभाल रही है। सतीश की टीम ने कहा, ‘आर्यन खान को आखिरकार बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है। जब से आर्यन को गिरफ्तार किया गया तब से अभी तक कोई कब्जा नहीं, कोई सबूत नहीं, कोई उपभोग नहीं, कोई साजिश नहीं…. सत्यमेव जयते।’

Aryan Khan Bail मन्नत के बाहर फैन्स ने मनाई दिवाली

आर्यन खान की जमानत मंजूर होने पर शाहरुख खान के फैन्स में खुशी की लहर है। फैंस बड़ी संख्या में शाहरुख खान के घर मन्नत के बाहर जमा होकर सेलिब्रेट कर रहे हैं। एक ओर फैन्स जहां आतिशबाजी कर रहे तो वहीं दूसरी ओर आर्यन के लिए चीयरिंग भी जारी है। दूसरी तरफ ट्विटर पर भी आर्यन खान और मन्नत ट्रेंड हो रहा है।

Aryan Khan Bail अभी रहना होगा जेल में

कोर्टे से आर्यन के अलावा मुनमुन धमीचा और अरबाज मर्चेंट को भी जमानत मिल गई है। अदालत से आदेश की कॉपी न मिलने के कारण तीनों को शुक्रवार या शनिवार तक जेल में ही रहना पड़ेगा। बॉम्बे हाईकोर्ट में दोपहर 3 बजे सुनवाई शुरू हुई थी और शाम करीब 4.45 बजे कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाया।

Read More : Kiran Gosavi Arrested : आर्यन खान ड्रग केस में किरण गोसावी पुणे से गिरफ्तार

Connect With Us : Twitter Facebook