इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aryan Khan reading religious books in jail: 2 अक्टूबर को ड्रग्स मामले में बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जेल की सलाखों के पीछे कैद है। आर्यन खान का कभी एनसीबी की हिरासत में तो कभी न्यायिक हिरासत में वक्त बीत रहा है। जमानत की अर्जी खारिज होने के बाद आर्यन खान आर्थर रोड जेल में है। जहां उसके लिए वक्त काटना काफी मुश्किल होता जा रहा है। अब जानकारी मिली है कि जेल में आर्यन खान किताबें पढ़कर अपना समय काट रहा है।
धार्मिक किताबें पढ़ रहा आर्यन खान Aryan Khan reading religious books in jail
जेल अधिकारियों के मुताबिक, आर्यन खान जेल में किताबें पढ़ रहा है जिसमें धार्मिक किताब भी शामिल है। आर्यन खान ने आर्थर रोड जेल की लाइब्रेरी से दो किताबें ली हैं। पहली है गोल्डन लायन और दूसरी भगवान राम और सीता की कहानियों पर आधारित है।
जेल के अधिकारियों ने ये भी बताया है कि जमानत अर्जी खारिज होने की वजह से आर्यन खान काफी निराश है। जेल में मौजूद अधिकारियों ने आर्यन को सुझाव दिया था कि वो जेल की लाइब्रेरी से किताब लेकर उन्हें पढ़ सकता है। लाइब्रेरी के अंदर कई सारी धार्मिक और मोटिवेशनल किताबें मौजूद हैं, जिन्हें जेल के कैदी या अंडर ट्रायल पढ़ सकता है।
Read More: Aryan Khan’s Allegation On NCB चैट का गलत इस्तेमाल किया जा रहा
Connect With Us: Twitter Facebook