5 पेज का बेल आर्डर जारी
Aryan Khan
इंडिया न्यूज, मुम्बई:
क्रूज ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान की जेल से रिहाई आज शाम को ही हो जाएगी। आर्यन खान को वीरवार को ही बॉम्बे हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। लेकिन बेल आर्डर आज जारी हुए हैं जोकि 5 पेज का है। बता दें कि आर्यन को कड़ी शर्तों के साथ बेल मिली है। अत: ये बेल आर्डर जारी होने के बाद आज शाम तक आर्यन की रिहाई हो सकती है। आर्यन खान को बॉम्बे हाईकोर्ट ने एक लाख के मुचलके पर जमानत दी है।
वहीं किंग खान कुछ देर पहले मन्नत से गाड़ी में निकल चुके हैं। किंग खान की गाड़ी के साथ ही 3 अन्य गाड़ियां भी थी। माना जा रहा है कि शाहरुख खान अपने बेटे आर्यन खान को लेने आर्थर रोड जेल पहुंच सकते हैं और आर्यन को लेकर ही अपने घर मन्नत आएंगे।
आर्यन खान 25 दिन से जेल में बंद है। बेटे आर्यन की गिरफ्तारी से शाहरुख ने फिल्म से जुड़े सभी काम बंद कर दिए थे और दिन-रात एक कर दिया था। शाहरुख खान काफी परेशान भी थे। इसी कारण आज का दिन आर्यन और खान परिवार के लिए बहुत बड़ा रहने वाला है।
आर्यन की जमानत के बाद से बॉलीवुड में भी खुशी की लहर है। बताया जा रहा है कि सलमान खान, अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी जैसे कई सेलेब्स ने शाहरुख को फोन कर बधाई दी। वहीं अनन्या पांडे के कजिन अहान ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें साझा कीं। अहान पांडे आर्यन और अरबाज के दोस्त हैं।
Also Read : खान परिवार के लिए बड़ा दिन, जमानत की जानकारी मिलने के बाद से आर्यन के चेहरे पर टिकी मुस्कान
Connect With Us : Twitter Facebook