इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
(As Captain Virat Kohli) भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने T-20 फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। अक्टूबर में शुरू होने वाला T-20 वर्ल्ड कप बतौर कप्तान उनका आखिरी होगा। कोहली ने वीरवार को एक चिट्ठी ट्वीट की जिसमें लिखा था कि वे T-20 वर्ल्ड कप के बाद इस फॉर्मेट की कप्तानी छोड़ देंगे।
बता दें कि इंग्लैंड दौरे के बाद से ही उनको हटाए जाने की अटकलें थी लेकिन 3 दिन बाद ही कोहली ने स्वयं ट्वीट करके कप्तानी छोड़ने की घोषणा कर दी। उनके बाद अब हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को टी20 वर्ल्ड कप का कप्तान बनाया जा सकता है।
चिट्टी में क्या लिखा?
कोहली ने अपनी चिट्टी में लिखा कि मेरी यात्रा में बतौर कप्तान जिन लोगों ने मेरा समर्थन किया उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। खेल में वर्कलोड बड़ी भूमिका होती है। आखिरी 8-9 वर्षों में तीनों फॉर्मेट में काफी वर्कलोड भी बढ़ा है। यहीं नहीं पिछले 5-6 साल में तीनों प्रारूपों में लगातार कप्तानी कर रहा हूं तो मुझे लगता है मैं टेस्ट और वन-डे के लिए पूरी तरह तैयार रहूं। T-20 फॉर्मेट में बतौर कप्तान मैंने वो सबकुछ किया जो करना चाहिए था और आगे भी बतौर बल्लेबाज मैं अपना योगदान देता रहूंगा।
यह एक कठिन फैसला था लेकिन सबसे सलाह मशविरा कर मैंने यह निर्णय लिया। आखिरी में कोहली ने लिखा कि मैंने एक ही समय में सभी चयनकतार्ओं के साथ बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष सौरव गांगुली से भी बात की है। मैं भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय टीम की पूरी क्षमता से सेवा करना जारी रखूंगा।