India News(इंडिया न्यूज),Hemant Soren Bail: झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हो गए हैं। वे पिछले कई महीनों से रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद थे। हाईकोर्ट ने शुक्रवार को उनकी जमानत याचिका पर फैसला सुनाते हुए 50 हजार रुपये के मुचलके पर जमानत दे दी। ऐसे में अब हेमंत सोरेन जेल से रिहा हो गए हैं। जेल से बाहर आने के बाद वे हाथ हिलाकर अभिवादन करते नजर आए। इस दौरान उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी उनके साथ मौजूद रहीं।

इसी दौरान जेल से निकलते ही सोरेन ने मीडिया से बताया कि मुझे 5 महीने तक सलाखों के पीछे रखा गया…हम देख रहे हैं कि कैसे न्यायिक प्रक्रिया सिर्फ दिन या महीने नहीं बल्कि सालों लग रही है…आज, यह पूरे देश के लिए एक संदेश है कि कैसे हमारे खिलाफ साजिश रची गई…हमने जो लड़ाई शुरू की और जो संकल्प लिए, हम उन्हें पूरा करने के लिए काम करेंगे।

अदालत ने कहा है कि प्रथम दृष्टया वह दोषी नहीं हैं और जमानत पर रिहा होने के दौरान याचिकाकर्ता द्वारा कोई अपराध करने की संभावना नहीं है।” पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमानत मिलने पर खुशी जताई। दूसरी ओर, हाईकोर्ट द्वारा सोरेन को जमानत दिए जाने के आदेश के बाद झामुमो और कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में मिठाई बांटते नजर आए।

Air India Bomb Threat: ‘मेरे बैग में बम है…’, चेकिंग के दौरान ऐसा बोला यात्री कि मच गया कोहराम