Patra Chawl Scam: शिवसेना सांसद संजय राउत बुधवार को जेल से बाहर आ गए हैं। करीब 100 से ज्यादा दिनों तक मनी लांड्रिंग मामले में संजय राउत जमानत पर जेल से बाहर आए हैं। संजय राउत ने जेल से बाहर आते ही हुंकार भरते हुए कहा कि मशाल जल चुकी है। राउत ने कहा कि अब एक ही मशाल होगी जो कि शिवसेना की होगी। शिवसेना सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “मेरी गिरफ्तारी से शुरुआत हुई थी और अब मैं छूट गया हूं, अब अंत हो गया।”
आपको बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “आज न्यायालय ने कहा कि संजय राउत को काई गुनाह नहीं है। आज मैं जिस रास्ते से आया हूं वहां पर मेरा स्वागत नहीं, शिवसेना का स्वागत हुआ है। मैं ऑर्थर रोड जेल में भी अपने शिवसेना पक्ष के लिए ही काम कर रहा था। ये लड़ाई अभी शुरू हुई है और तब तक नहीं खत्म होगी जब तक शिवसेना के 103 विधायक महाराष्ट्र में नहीं होंगे।”
पात्रा चॉल पुनर्विकास से जुड़े धनशोधन केस में मुंबई की एक स्पेशल कोर्ट ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय यानि की ED द्वारा शिवसेना सांसद संजय राउत की गिरफ्तारी को निशाना बनाने और अवैध की कार्रवाई करार दिया। साथ ही उनकी जमानत को भी मंजूरी दे दी।
साथ ही यह सवाल किया कि ED ने मामले के मुख्य आरोपी एवं रियल एस्टेट फर्म एचडीआईएल के राकेश और सारंग वधावन को कभी गिरफ्तार क्यों नहीं किया। न्यायाधीश ने कहा कि इतना ही नहीं, एजेंसी द्वारा म्हाडा और अन्य सरकारी विभागों के संबंधित अधिकारियों को गिरफ्तार न करने का कारण और कुछ नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री और तत्कालीन मुख्यमंत्री को एक संदेश देना था कि जिससे उनके मन में एक भय पैदा हो सके कि वे इस कतार में अगले व्यक्ति हैं।”
न्यायाधीश ने साथ ही कहा कि “यह एक आश्चर्यजनक रूप से स्वीकार किया गया तथ्य है कि एचडीआईएल के मुख्य आरोपी राकेश और सारंग वधावन को ईडी द्वारा कभी गिरफ्तार नहीं किया गया था, जबकि उन्होंने 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी।”
बता दें कि शिवसेना नेता संजय राउत आर्थर रोड जेल से जमानत पर बुधवार शाम को रिहा होने के बाद भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने यहां के प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर पहुंचे। जब मध्य मुंबई में इस प्रसिद्ध मंदिर में राउत गए तब उनके भाई और विधायक सुनील राउत सहित पार्टी के कई अन्य नेता भी साथ में मंदिर गए थे। दक्षिण मुंबई में राउत शिवाजी पार्क में बाल ठाकरे स्मारक और एक हनुमान मंदिर भी गए।
Also Read: ठग सुकेश का एक और लेटर बम, जेल में CRPF जवान द्वारा मारपीट का लगाया आरोप
Today Rashifal of 19 December 2024: 19 दिसंबर 2024 का दिन ज्यादातर राशियों के लिए…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…