India News(इंडिया न्यूज), New Parliament House: भारत में नए सांसद के नए सदन का निर्माण हो चुका है जिसमें कई खास बातें हैं। आपको बता दें कि इसके निर्माण में करोड़ों की लागत लगी है। लेकिन अब संकट ये सामने आया है कि संसद के नए सदन से अब पानी चू रहा है। विपक्ष लगातार इस मुद्दे को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं, और सरकार पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं। आइए इस खबर में हम आपको बता देते हैं कि इस सदन को बनने में कितने करोड़ों की लगात लगी।
BCCI मीटिंग में टीम के मालिकों के बीच क्यों हुई बहसबाजी? क्या इस खटास की चपेट में आएगा मेगा ऑक्शन
नए संसद भवन का उद्घाटन
सभी की निगाहें दिल्ली पर हैं, इस वक्त संसद के नए सदन के छत से पानी चू रहा है। बता दें कि 2023 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। 90 साल से भी ज़्यादा पुराने पुराने संसद भवन को एक बड़े और नए भवन से बदलने को है, इसलिए हमने इसके निर्माण में लगे पैसे, जगह और अन्य सुविधाओं पर एक नज़र डाली। नए संसद भवन के निर्माण की लागत 1200 करोड़ रुपये है, पहले अनुमानित लागत 971 करोड़ रुपये थी। बता दें कि जब इसका निर्माण किया गया था तो बताया गया था कि ये नई तकनीकों का प्रमाण है कि इसे भूकंप जैसे आपदा भी हानि नहीं पहुंचाई है।
1200 करोड़ की लागत
ऐतिहासिक रूप से महत्वपूर्ण पुराने संसद भवन में जगह की कमी थी, खासकर तब जब संयुक्त सत्र आयोजित किए जाते थे। जबकि दोनों सदनों में कुल मिलाकर 793 संसद सदस्य हैं, केंद्रीय हॉल, जहाँ संयुक्त सत्र आयोजित किए जाते थे, में कुल 436 लोग ही बैठ सकते थे। नई संसद में केंद्रीय हॉल नहीं होगा, लेकिन इसे इस तरह से डिज़ाइन किया गया है कि लोकसभा में 1,272 लोग बैठ सकते हैं। यहीं पर संयुक्त सत्र आयोजित किए जाएँगे। यह भवन 836 करोड़ रुपये की लागत से बनकर तैयार हुआ है और इसका क्षेत्रफल 64,500 वर्ग मीटर है।