Asaduddin Owais On UCC: असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मुलाकात कर UCC का विरोध करने का किया अनुरोध

India News (इंडिया न्यूज़),Asaduddin Owais On UCC: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मुलाकात की और UCC का विरोध करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। बता दें संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। ऐसे  में विपक्ष को डर है कि कहीं बीजेपी UCC बिल को पास ना कर दे।

UCC का विरोध करेंगे के. सी. आर

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा,”मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है। तेलंगाना विधानसभा में ही सबसे पहले CAA-NRC के खिलाफ़ प्रस्ताव पास हुआ था। सीएम केसीआर ने हमें आश्वासन दिया है कि वे UCC का विरोध करेंगे। हम मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से भी इसका विरोध करने की अपील करेंगे।”

पीएम मोदी UCC को लेकर दिया था ये बड़ी बयान

देशभर में पहले से ही UCC के समर्थन और विरोध पर बहस की जंग छिड़ी हुई थी। देश का एक बड़ा वर्ग इसके समर्थन में कानून बनाने की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग लगातार इसके विरोध में है। इस बहस को तब सबसे बड़ी मजबूती मिली जब भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया। यहां उन्होंने कहा कि “यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर में दो कानून से घर नहीं चल पाएगा। इसके आगे पीएम ने यह भी कहा था कि भारत के संविधान में भी नागरिक के समान अधिकार की बात की गई है।

ये भी पढ़ें – ममता सरकार ने राजनीतिक दलों को Panchayat election में हुए दंगो का ठहराया दोषी, सबसे ज़्यादा तृणमूल को समर्थकों के मरने का किया दावा 

Priyanshi Singh

Recent Posts

‘सांसद होकर दंगे के लिए….’ संभल हिंसा पर भड़के नरसिंहानंद सरस्वती, सांसद जियाउर्रहमान को दी गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी!

Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…

1 hour ago

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

5 hours ago