India News (इंडिया न्यूज), Muslim Officer In IB, नई दिल्ली: AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देश की खुफिया एजेंसियों के शीर्ष नेतृत्व में ‘मुस्लिम अफसरों की कमी’ को लेकर निशाना साधा है। गैर मुसलमानों की तरफ इशारा करते हुए ओवैसी ने सवाल करते हुए कहा कि देश के लिए जासूसी करते हुए पता नहीं कितने लोग पकड़े जाते हैं। तो क्या मुसलमानों की तरह इनसे भी सवाल किया जाएगा?
AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने बीते दिन सोमवार, 24 जुलाई को ट्वीट कर लिखा, “भारत के जासूसी और इंटेलिजेंस एजेंसियों में मुस्लिम अफ़सरों की कमी वाले मेरे ट्वीट पर लोगों ने बहुत सारे सवाल उठाए। मुसलमानों से पूछा जाता है कि मज़हब और मुल्क के बीच में किसे चुना जाएगा।” उन्होंने आगे कहा, “पता नहीं कितने लोग देश की सुरक्षा का सौदा करते हुए पकड़े जाते हैं, ISI महिलाओं के फेक अकाउंट बना कर इन्हें फंसा लेती है। धर्म की बात तो दूर, क्या कोई इन्हें पूछेगा कि ये अपने हवस और देश के बीच किसे चुनते हैं?”
वहीं रविवार, 23 जुलाई को ट्वीट करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने भारत की खुफिया एजेंसियों में मुस्लिम अफसरों की कमी पर सवाल उठाया था। उन्होंने ट्वीट कर कहा था, “दशकों में पहली बार, इंटेलीजेंस ब्यूरो के शीर्ष नेतृत्व में कोई मुसलमान अफसर नहीं होगा। ये मुसलमानों में बीजेपी के संदेह को दिखाता है। आईबी और रॉ खास बहुसंख्यकवादी संस्थान बन गए हैं। आप लगातार मुसलमानों से वफादारी का सबूत मांगते हैं, लेकिन कभी भी उन्हें बराबर का नागरिक स्वीकार नहीं करते।”
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…