India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi On Kamal Nath: कांग्रेस के नेता कमलनाथ के बयान पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने पलटवार किया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, “कांग्रेस के मध्य प्रदेश के “दिग्गज” नेता साफ़ साफ़ वही कह रहे हैं जो मोहन भागवत कहते हैं- की भारत हिंदू राष्ट्र है। उन्होंने आगे लिखा, “भारत सिर्फ़ एक समुदाय का देश नहीं है। भारत कभी हिंदू राष्ट्रा ना था, ना है और ना कभी होगा इंशा’अल्लाह। “मोहब्बत की दुकान” में नफ़रत की तस्करी हो रही है। दूसरों पर B-Team का ठप्पा लगाने का अधिकार इन्हें कहाँ से मिला? कल के दिन अगर भाजपा हार भी जाये, तो इस नफ़रत में क्या कोई कमी आएगी?”
दरअसल कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्यकुमारी तक की पैदल यात्रा के दौरान “मोहब्बत की दुकान” की बात कर रहे थे। इसे लेकर AIMIM प्रमुख ने कांग्रेस को बीजेपी टीम- बी बताया।
कमलनाथ ने क्या कहा?
बता दें कि इससे पहले बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा ‘हिंदू राष्ट्र’ की वकालत करने के सवाल पर कांग्रेस नेता कमलनाथ आंकड़े बताते हैं कि देश में 82 फीसदी लोग हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि जब किसी देश में इतने ज्यादा प्रतिशत में हिंदू हैं तो क्या यह कहने की जरूरत है या यह बहस का विषय भी है कि यह ‘हिंदू राष्ट्र’ है?
Also Read:
- ‘शायद गृह मंत्री को कानून के बारे में नहीं पता…’, राघव चड्ढा पर लगे फर्जी दस्तखत कराने के आरोप पर सुशील गुप्ता का बयान
- Uttarakhand: रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर हुआ लैंडस्लाइड, हाईवे पर होटल जमींदोज, कई रास्ते बंद