India News(इंडिया न्यूज),Asaduddin Owaisi: लोकसभा चुनाव को लेकर देश में चल रहे सियासी गर्माहट के बीच एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का एक और बयान सामने आया जिसके बाद महौल में और गर्माहट आ गई है। जानकारी के लिए बता दें कि भाजपा की नेता नवनीत रवि राणा के ’15 सेंकड’ वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। वहीं राणा के बयान पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। जिसके बाद उन्होंने कहा कि छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को बहुत समझाकर रोक रखा है, तुमको मालूम छोटा क्या है? तोप है वो, सालार का बेटा है। ये बयान ओवैसी ने एक वीडियो में कहा है। इसके साथ ही बता दें कि Indianews.in इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
छोटे भाई को रोक रखा है
एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने नवनीत राणा पर तंज कसते हुए कहा कि, ‘मैंने अपने छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को बहुत समझाकर रोक रखा है, छोड़ दूं क्या? छोटे-छोटे, तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है। मेरा छोटा भाई तोप है, वो सालार का बेटा है। बहुत मुश्किल से समझाकर बैठाना पड़ता है। एक बार अगर छोटा निकल गया तो किसी के बाप की नहीं सुनता सिवाय मेरे। मैंने रोक रखा है वरना जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो…।
बताओ ना कहा आना है- ओवैसी
इसेक साथ ही ओवैसी ने आगे कहा कि, ‘हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा। 15 सेकंड-15 सेकंड कर रहे, मैं मुर्गी का बच्चा हूं क्या। बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है। छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी) को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला।