India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi On Nitish Kumar: बिहार की राजनीति में पिछले कुछ दिनों काफी बदलाव देखने को मिला। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए का दामन थाम लिया। जिसके बाद इंडिया गठबंधन के नेताओं ने उनपर जमकर हमला बोला है। इसी क्रम में आज (रविवार) एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी सीएम नीतीश पर हमला बोला है।
ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन का क्या असर? किसका ग्राफ़ नीचे किसका ऊपर
सीएम नीतीश गिरगिट से तुलना
एआईएमआईएम प्रमुख ने सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए उन्हें गिरगिरट बताया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार गिरगिट की तरह रंग बदलते रहते हैं। रंग बदलने के मामले में उनके सामने गिरगिट को भी शर्म आ जाएगा। इतना ही नहीं उन्होंने नीतीश कुमार को लेकर कहा कि ”सुनने में आता है कि घड़ी में शाम के पांच बजते हैं तो नीतीश उसे सुबह के पांच बताते हैं। सच क्या है, मुझे नहीं मालूम।”
लोकसभा की तैयारी
सीएम नीतीश पर हमला बोलते हुए असदुद्दीन ओवैसी लोकसभा चुनाव के लिए मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप जिन्हें वोट देते हैं वो आपके ही पीठ में छुरा घोंप देते हैं। एक ओर तेजस्वी कहते हैं कि चाचा एनडीए में क्यों गए नहीं पता। वहीं नीतीश कुमार कहते हैं कि अब हम कहीं नही जाएंगे। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार , तेजस्वी यादव और पीएम नरेंद्र मोदी सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं।