India News (इंडिया न्यूज़),Asaduddin Owais On UCC: एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने UCC पर बयान देते हुए कहा कि हर कोई कह रहा है कि यूसीसी से मुस्लिमों को सबक मिलेगा लेकिन यह आम कानून पूरे देश के लिए अच्छा नहीं है। अगर मुस्लिमों से ज्यादा यूसीसी लागू किया गया तो गैर-मुसलमानों को नुकसान होगा. और अधिक। यह देश में हमारी पहचान मिटाने के लिए किया जा रहा है। बता दें संसद का मानसून सत्र 20 जुलाई से शुरू होगा और 11 अगस्त तक चलेगा। ऐसे में विपक्ष को डर है कि कहीं बीजेपी UCC बिल को पास ना कर दे।
बता दें हाल ही में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मुलाकात की और UCC का विरोध करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि मैं तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. सी. आर से मिला, हमने उनसे कहा कि UCC लाने की मांग का आप विरोध करें। तेलंगाना में पिछले 10 साल उनकी सरकार है, यहां पर शांति बहाल है।
देशभर में पहले से ही UCC के समर्थन और विरोध पर बहस की जंग छिड़ी हुई थी। देश का एक बड़ा वर्ग इसके समर्थन में कानून बनाने की मांग कर रहा है तो वहीं दूसरा वर्ग लगातार इसके विरोध में है। इस बहस को तब सबसे बड़ी मजबूती मिली जब भोपाल में ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में पीएम मोदी ने देश में समान नागरिक संहिता को लेकर बड़ा बयान दिया। यहां उन्होंने कहा कि “यूनिफार्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काया जा रहा है। एक घर में दो कानून से घर नहीं चल पाएगा। इसके आगे पीएम ने यह भी कहा था कि भारत के संविधान में भी नागरिक के समान अधिकार की बात की गई है।
ये भी पढ़ें – Kartik Sharma: सांसद कार्तिक शर्मा ने बाढ़ ग्रस्त कई गांवों का किया दौरा, बाढ़ पीड़ितों को वितरण किया राशन
Atul Suicide Case: AI सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या से जुड़ा मामला सुर्खियों में…
खामेनेई ने कहा, 'महिला एक नाजुक फूल है और वह नौकरानी नहीं है। महिला की…
Flight Brawl Incident: तुर्की के अंताल्या से ब्रिटेन के लीड्स जा रही जेट2 की एक…
India News (इंडिया न्यूज), Land Dispute in Rajasthan: धौलपुर जिले के बसई नवाब कस्बे में…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सुशासन सप्ताह का…
India News (इंडिया न्यूज),FIR on Zia Ur Rehman Barq: संभल से समाजवादी पार्टी के लोकसभा…