India News (इंडिया न्यूज) Asaduddin Owaisi On Waqf Bill: वक्फ (संशोधन) विधेयक को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमाम विपक्षी दल इस विधेयक पर अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने इस पर कड़ी टिप्पणी की है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह विधेयक “मुसलमानों पर सीधा हमला” है और उनकी संपत्तियां छीन ली जाएंगी। आपको बता दें कि हाल ही में गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि मौजूदा सत्र में वक्फ संशोधन विधेयक को फिर से पेश किया जाएगा।

मंत्री विज का रोचक आरोप : बोले – ‘मेरी आवाज की बुलंदी का कारण भूपिंद्र हुड्डा’, मैं जब विपक्ष में था तो…, जानें आगे क्या बोले विज ?

बैसाखी पर मोदी सरकार…

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी के पास लोकसभा में बहुमत नहीं है। यह सरकार खुद बैसाखी पर चल रही है। नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री इसलिए हैं क्योंकि वे नीतीश कुमार, चंद्रबाबू नायडू, चिराग पासवान और जयंत चौधरी की बैसाखी पर निर्भर हैं। अगर ये चारों दल इस असंवैधानिक विधेयक का समर्थन नहीं करते हैं तो यह विधेयक कानून नहीं बन पाएगा।

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर वे भाजपा का समर्थन करते हैं तो मैं उन्हें सावधान और चेतावनी दे रहा हूं कि मुसलमान उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे। आप एक असंवैधानिक बिल का समर्थन कर रहे हैं जो मुस्लिम वक्फ बोर्ड को हमेशा के लिए खत्म कर देगा, जो हमारी मस्जिदों, दरगाहों को छीन लेगा। चंद्रबाबू नायडू तिरुपति देवस्थानम से गैर-हिंदू कर्मचारियों को हटाना चाहते हैं। वह गैर-मुस्लिमों को मुस्लिम वक्फ बोर्ड का सदस्य क्यों बनने दे रहे हैं?

संपत्ति पर दावा हो जाएगा खत्म?

ओवैसी ने आरोप लगाया कि इस बिल के तहत जिला मजिस्ट्रेट को किसी भी संपत्ति को वक्फ संपत्ति मानने से इनकार करने का अधिकार मिल जाएगा। इससे उस संपत्ति पर मुसलमानों का दावा खत्म हो जाएगा। ओवैसी के अलावा कई इस्लामिक संगठनों ने इस बिल के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराया है। वहीं, बीजेपी विपक्ष पर इस बिल को लेकर भ्रम फैलाने का आरोप लगा रही है।

Earthquake: म्यांमार में एक बार फिर डोली धरती, 5.1 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता, दहशत में आए लोग