India News,(इंडिया न्यूज)Asaduddin Owaisi: देश की राजनीति वर्तमान में दो गुट में बट सी गई है। एक तरफ एनडीए है तो दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन और दोनों एक दूसरे के राजनीतिक विचार को गलत बताने में लगी हुई है। वहीं इन सभी के बीच एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के कोने से भी कुछ बौखलाहट देखने को मिल रही है। बता दें कि, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने इंडिया गठबंधन को लेकर बयान जारी कर कहा कि, हम भारत गठबंधन में नहीं हैं और मुझे इसकी परवाह नहीं है…वहां दम घुटेगा।
नाराजगी या फसाना
इसके आगे ओवैसी ने कहा कि, इंडिया गठबंधन अपनी विचारधारा पर बीजेपी के खिलाफ क्यों नहीं खड़े हो रहे हैं, अगर वे हमें टिकट देंगे तो उन्हें हिंदू वोट नहीं मिलेगा। मैं खुले तौर पर कह रहा हूं, वे बंद दीवारों के पीछे ऐसा कहते हैं। राहुल गांधी अमेठी में हार गए लेकिन वायनाड में जीत गए। असदुद्दीन ओवैसी ने वहां चुनाव नहीं लड़ा . मेरी वहां बीजेपी के साथ कोई डील नहीं थी. वे वायनाड से इसलिए जीते क्योंकि वहां मुस्लिम लीग है. मुस्लिम लीग ने उन्हें डूबने से बचाया।
ये भी पढ़े
- Kota Suicide: कोटा में फिर से यूपी की एक छात्रा ने जहर खाकर ली अपनी जान, डेढ़ साल से कर रही थी NEET की तैयारी
- CM योगी ने दी करोड़ों की सौगात! कहा- 2017 के बाद से बदली यूपी की तस्वीर, माफिया को लेकर कही ये बात