India News (इंडिया न्यूज़), Asaduddin Owaisi: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर युनिफॉर्म सिविल कोर्ड को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने पीएम मोदी के द्वारा एक देश में दो कानून को कैसे चलाने वाले बयान को गलत बताया।

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री कहते हैं कि एक घर में दो क़ानून कैसे रहेंगे? यह गलत है। CrPC उत्तरपूर्व के राज्यों में अभी तक लागू नहीं है। हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत दूसरे समुदाय के लोगों को कर में छूट क्यों नहीं मिलता? समान नागरिक संहिता आने से सबसे अधिक हमारे हिंदू भाई-बहन परेशान होंगे। हिंदू मैरिज एक्ट, हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम सब चला जाएगा। हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली के तहत हिंदू भाई-बहनों को मिलना वाला कर में छूट का लाभ भी चला जाएगा। बता दें कि CrPC को दण्ड प्रक्रिया संहिता कहते है। 1973 भारत में आपराधिक कानून के क्रियान्यवन के लिये निर्मित दण्ड प्रक्रिया है।

पीएम मोदी ने क्या कहा

दरअसल पीएम मोदी ने भोपाल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए यूसीसी पर अपना पूरजोर समर्थन किया था। उन्होंने साफ तौर में कहा था कि एक देश में दो कानून कैसे चल सकते है। ये हमारे देश के सैंविधान के विरुध है।

ये भी पढ़ें – आमिर खान की बेटी डिप्रेशन का हो चुकी हैं शिकार, आइरा खान ने कहा- ‘परिवार ने मेरी मेंटल हेल्थ पर डाला असर’