India News(इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi On Temple Mosque Dispute : AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने देश में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवादों को लेकर पीएम मोदी-सीएम योगी और बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। आज 1 मार्च को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन का 67वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओवैसी ने हैदराबाद स्थित सेंट्रल ऑफिस से कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। देश में मंदिर-मस्जिद विवाद पर गर्मा-गर्मी बनी हुई है। इस मुद्दे पर ओवैसी ने कहा, ये लोग चार सौ साल पहले की मंदिर तोड़ने की बात करते हैं, इनसे पूछिए कि शुंग वंश के शासक पुष्यमित्र आपके बड़े अब्बा थे या नहीं? उन्होंने कई बौद्ध मठों को तोड़ा।
उन पर मूवी क्यों नहीं बनवाते? चोला वंश और पल्लव राजाओं ने और चालुक्य काल में कई मंदिरों को तोड़ा गया, उस पर भी फिल्में बनवाओ। मुझे क्या करना है मुगलों से? वो क्या मेरे अब्बा या नाना थे? बादशाहों का कोई मजहब नहीं होता।
‘मुगलों की फौज में हिंदू थे’
विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का नाम ना लेते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, ‘शिवाजी के बारे में मोदी ने सिनेमा को प्रमोट किया। अगर आपको मराठाओं से मोहब्बत है तो उनको रिजर्वेशन दो। उन्हें तो यह तक नहीं पता कि शिवाजी के दादा को जब औलाद नहीं हो रही तो वो आरके दरगाह पर गए थे। तब जाकर उनको दो औलाद हुईं। शिवाजी के सेना का जनरल, नेवी का हेड और वित्त मंत्री भी मुसलमान था। मुगलों की फौज में हिंदू थे।
कठमुल्ला बोलने पर साधा CM Yogi पर निशाना
असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी के कठमुल्ला वाले बयान पर भी जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि, उत्तर प्रदेश के सीएम कहते हैं कि उर्दू पढ़ने से कठमुल्ला बनते हैं, जाहिर हैं उन्हें उर्दू नहीं आती पर वो साइंटिस्ट क्यों नहीं बने इसका जवाब वो ही दे सकते है। आगे उन्होंने कहा कि वो जिस आइडियोलॉजी से आते हैं, उनके किसी भी लोग ने आजादी की लड़ाई में भाग नहीं लिया। वो फिराक गोरखपुरी जो उर्दू के बड़े शायर थे, गोरखपुर से ही थे। ये उन्हें भी कठमुल्ला करार देते हैं। उन्होंने इस दौरान फिराक गोरखपुरी का एक शेर भी सुनाया, ‘सर-ज़मीन-ए-हिंद पर अक़्वाम-ए-आलम के ‘फ़िराक़’, क़ाफ़िले बसते गए हिन्दोस्तां बनता गया।