India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi News: AIMIM के चीफ असदुद्दीन औवेसी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी। अब इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) सांसद संजय राउत ने कहा कि ये चैलेंज वो पीएम मोदी को दें।

संसद संजय राउत ने कहा, “ओवैसी साहब को राहुल गांधी को नहीं मोदी जी को चैलेंज करना चाहिए कि वे हैदराबाद में आकर चुनाव लड़ें। अब राहुल गांधी का कद इतना बढ़ गया है कि वे देश में कहीं भी चुनाव लड़ेंगे तो जीत जाएंगे। चुनाव जीतने के लिए भाजपा का जो रवैया है वह सही नहीं है, संविधान, कानून, नियम की धज्जियां उड़ा कर ये संसद चलाते हैं।”

असदुद्दीन औवेसी ने क्या कहा?

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और लालू यादव की पार्टी (आरजेडी) के नेता संसद में मुसलमानों का नाम लेने से डरते हैं। मैंने खड़े होकर कहा कि मुस्लिम और ओबीसी महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए… वे मुझसे कहते रहते हैं कि मैं महिलाओं के खिलाफ हूं, लेकिन सच्चाई यह है कि आप महिलाओं, ओबीसी और मुसलमानों के खिलाफ हैं।

राहुल गांधी को दी चुनाव लड़ने की चुनौती

उन्होंने आगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को चुनौती देते हुए कहा कि मैं आपके नेता (राहुल गांधी) को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती देता हूं। आप बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, ज़मीन पर आइए मुकाबला करेंगे। कांग्रेस के लोग बहुत बातें करेंगे, लेकिन मैं तैयार हूं। यही कांग्रेस थी जब बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद गिराई गई।

ये भी पढ़ें-