India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi: उत्तर प्रदेश में राज्य सरकार ने नई सोशल मीडिया नीति को मंजूरी दे दी है। इसको लेकर AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का बयान सामने आया है। उन्होंने यूपी सरकार को घेरते हुए कहा कि योगी सरकार अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए यह नीति लाई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर अपने आधिकारिक हैंडल से पोस्ट किया है।
असदुद्दीन ओवैसी ने CM योगी पर लगाया आरोप
दरअसल, AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी पोस्ट में कहा कि, “अपनी नाकामियों को छुपाने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक नई योजना शुरू की है। इस योजना के तहत सोशल मीडिया पर बाबा की झूठी तारीफ करके आठ लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं।”
शशि थरूर ने PM Modi के खिलाफ क्या दिया था बयान? जिसपर HC का आज आएगा फैसला
उन्होंने अपनी पोस्ट में आगे कहा, “अगर आप कानूनी तौर पर भी बाबा या उनकी पार्टी का विरोध करते हैं, तो आपको देशद्रोही घोषित कर जेल भेज दिया जाएगा। अब आपके टैक्स के पैसे से IT सेल वाले अपना घर चलाएंगे।”
आजीवन कारावास तक की सजा का प्रावधान
बता दें कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नई सोशल मीडिया नीति लेकर आई है। इसको लेकर सरकार की मंशा यह है कि अगर कोई भी आपत्तिजनक और देश विरोधी सामग्री पोस्ट करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और आरोपी को सजा दी जाएगी। यूपी सरकार की नई सोशल मीडिया नीति में देश विरोधी सामग्री पोस्ट करने पर तीन साल से लेकर आजीवन कारावास तक की सजा हो सकती है। वहीं, इस नीति के तहत सरकार की योजनाओं और उपलब्धियों का प्रचार करने वालों को भी आठ लाख रुपये तक के विज्ञापन दिए जाएंगे।
Aaj Ka Panchang: आज भाद्रपद कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय