Gujarat Election: गुजरात विधानसभा चुनाव को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी गुजरात दौरे पर हैं। सोमवार को ओवैसी इसी बीच जिस ट्रेन में जा रहे थे उस ट्रेन पर हमला हुआ। AIMIM नेता वारिस पठान ने इसका दावा किया है। वारिस पठान ने कहा कि ”असदुद्दीन ओवैसी अहमदाबाद से सूरत वंदे भारत ट्रेन से जा रहे थे। सूरत से करीब 20-25 किलोमीटर पहले इस ट्रेन पर हमला किया गया।”
आपको बता दें कि वारिस पठान ने कहा कि AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जिस कोच में यात्रा कर रहे थे। उसकी खिड़की पर पत्थरबाजी हुई और वह टूट गई। ओवैसी की यात्रा की जानकारी उन्होंने एक ट्वीट कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए पठान ने कहा कि “मोदी जी आप पत्थर बरसा लो या आग बरसा लो, यह हक की आवाज न रुकी है और न रुकेगी।”
असदुद्दीन ओवैसी ने इससे पहले आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा था। अहमदाबाद में ओवैसी ने AAP और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को छोटा रिचार्ज बताया था। ओवैसी ने कहा था कि ”कोरोना के लिए इन्होंने तबलीगी जमात को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा था कि इन्होंने फैलाया है। जब मामला कोर्ट में गया तो अदालत ने कहा कि यह झूठ है। दिल्ली में जब दंगे हो रहे थे मुख्यमंत्री कहां थे? वो राजघाट पर मौन व्रत कर रहे थे।”
ओवैसी की पार्टी AIMIM भी गुजरात की 182 विधानसभा सीटों में से 40 से 45 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। अहमदाबाद की तीन और सूरत की दो सीटों से एआईएमआईएम ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारें हैं।
India News (इंडिया न्यूज), Siwan Liquor Scam: सिवान जिले के लकड़ी नवीगंज प्रखंड में कथित…
Uric Acid: शरीर से यूरिक एसिड निकालने के लिए दिनभर में कम से कम 8-10…
India News (इंडिया न्यूज़), UP By-Poll: उत्तर प्रदेश में 20 नवंबर को उपचुनाव है। यूपी…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Metro News: दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए 15 नवंबर…
Fight Due to Instagram Reel: एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 50 से ज्यादा…
India News (इंडिया न्यूज़), Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में बम की धमकी से हड़कंप…