इंडिया न्यूज, जोधपुर।
Asaram Admitted In Hospital नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म के केस में आसाराम आजीवन जेल की सजा काट रहा है। कई दिनों से उनकी तबीयत सही नहीं है। कुछ दिन पहले भी उन्हें अस्पताल में दाखिल कराया गया था, लेकिन दोबारा फिर से हालात सही न होने के कारण आसाराम जोधपुर एम्स में भर्ती है। बता दें कि उन्हें यूरिन इंफेक्शन था। जिस कारण आए बुखार के बाद उसे दो दिन पहले ही आईसीयू दाखिल कराया गया था।

दो बार पहले भी अस्पताल में भर्ती कराया गया (Asaram Admitted In Hospital)

डॉक्टरों का कहना है कि उसकी तबीयत स्थिर बनी हुई है। कोई विशेष सुधार देखने को नहीं मिला है। जांच में यह भी सामने आया कि यूरिन इंफेक्शन के अलावा उसके लिवर में भी सूजन है। इस बात का पता लगाया जा रहा है कि आसाराम को बार-बार यूरिन इंफेक्शन क्यों हो रहा है।

Also Read : Bargadi Sacrilege Case रामरहीम से सुनारिया जेल में पूछताछ करेगी पंजाब पुलिस

Also Read : मरते दम तक जेल में रहेगा राम रहीम

Connect With Us : Twitter Facebook