Ashneer Grover: भारत-पे (BharatPe) के को-फाउंडर और बिजनेस की दुनिया में सबसे चर्चित शो शॉर्क टैंक इंडिया के सीजन-1 में जज रहे अशनीर ग्रोवर के पिता का मंगलवार यानि 28 मार्च को निधन हो गया है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी है।
अशनीर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया भावुक पोस्ट
ग्रोवर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने पिता की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘Bye Papa’ आपको बहुत सारा प्यार। स्वर्ग में पापाजी, बड़ी मम्मी, नानाजी और नानीजी का ख्याल रखिएगा। यहीं नहीं ग्रोवर ने पोस्ट में अपने पिता की जन्म तिथि और मृत्यु तिथि को भी बताया। उन्होनें पोस्ट में श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, ‘अशोक ग्रोवर (पुत्र नंदलाल ग्रोवर) 04.08.1953-28.03.2023’
पेशे से CA थे अशोक ग्रोवर
हालांकि, अशनीर के पिता अशोक ग्रोवर का निधन किसी बीमारी या फिर कैसे हुआ है इस बारें में अभी पता नहीं पाया है। बता दें अशोक ग्रोवर दिल्ली के चार्टर्ड अकाउंटेंट थे और वे दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क में अपने बेटे के साथ रहते थे।
ये भी पढ़ें: आम जनता को महंगाई का एक और झटका, 1 अप्रैल से मंहगा होगा UPI ट्रांजैक्शन