India News(इंडिया न्यूज), Ashneer Grover: भारतपे के सह-संस्थापक और पूर्व प्रबंध निदेशक अशनीर ग्रोवर आयकर विभाग के फैन हो गए हैं. उन्होंने इनकम टैक्स नोटिस वापस होने के बाद डिपार्टमेंट को आईटीआर का फेसलेस असेसमेंट समय से क्लोज करने के लिए शुक्रिया कहा है. उन्होंने शुक्रवार (15 मार्च) को सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक अपडेट साझा किया. जिसमें उन्होंने लिखा कि वित्त वर्ष 2021-22 के मेरे इनकम टैक्स रिटर्न का फेसलेस असेसमेंट समय से बंद करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का धन्यवाद. वह भी जीरो डिमांड के साथ. ग्रोवर ने इसके साथ ही खुद को ईमानदार टैक्सपेयर बताया. उन्होंने बताया कि वह हमेशा से ईमानदार टैक्सपेयर रहे हैं.

क्यों मिला था नोटिस

अशनीर ग्रोवर के मुताबिक, उनके दिवंगत पिता अशोक ग्रोवर ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उनका इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था. जो मौत से पहले तक ग्रोवर के सीए भी थे. ग्रोवर ने आगे कहा कि उनके पिता बेहद स्पष्ट इंसान थे और उन्होंने अशनीर को ईमानदार बनाए रखा. इसके साथ ही अशनीर ग्रोवर ने यह भी कहा कि कुछ दिनों पहले उन्हें एक इनकम टैक्स का जो नोटिस मिला था, वह सिस्टम मिस्टेक की वजह से आया था. इस वजह से उन्होंने पुराना ट्वीट हटा लिया है. दरअसल, इससे पहले अशनीर ग्रोवर ने एक्स पर 12 मार्च को बताया था कि उन्हें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट से नोटिस मिला है.

ये भी पढ़े:- ITR Deadline: इनकम टैक्स से इन कंपनियों को मिली बड़ी राहत, मोडिफाइड रिटर्न के लिए जून तक का मिला समय

इसी सप्ताह मिला था नोटिस

अशनीर ग्रोवर ने लिखा था कि आज सुबह 8 बजे इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक नोटिस भेजा है. मुझे कल (13 मार्च बुधवार) 12:28 बजे तक अपने अकाउंट्स और डॉक्यूमेंट्स प्रोड्यूस करने के लिए कहा गया है. दरअसल, अशनीर ग्रोवर काफी अधिक इनकम टैक्स से नोटिस मिलने के बाद भड़क गए थे. उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को टैग करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया था. उन्होंने नोटिस को लेकर प्रश्न किया था कि यह टैक्स टेररिज्म है या किसी तरह का कोई बदला? वहीं अब ग्रोवर ने उस ट्वीट को हटा दिया है.

ये भी पढ़े:- Paytm Layoffs: Paytm कर्मचारियों के बीच डर का माहौल, संकट के बीच कंपनी कर सकती है छंटनी!