India News (इंडिया न्यूज), Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी अपने उम्मीदवार की घोषणा करने में जुटी है। हालांकि उम्मीद के मुताबिक पार्टी द्वारा नाम का ऐलान ना होने पर कई नेताओं में नाराजगी है। इसी क्रम में बीजेपी नेता अश्विनी चौबे ने टिकट ना मिलने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

  • किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया
  • मैने खुद टिकट बाटा है

पार्टी को सम्मान दूंगा

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा मुझे बहुत सम्मान दिया गया है। अब मैं पार्टी को सम्मान दूंगा। उन्होंने कहा कि मेरे संघर्ष करने पर पार्टी ने मुझे सबकुछ दिया है। उन्होंने कहा कि मैने अबतक कभी किसी के सामने हाथ नहीं फैलाया। उन्होंने कहा कि टिकट की बात करें तो मैने खुद टिकट बाटा है। मरे लिए सच्चाई अधिक महत्वपूर्ण है। साथ ही उन्हों बक्सर की जनता को धन्यवाद करते हुए कहा कि “मैं बक्सर का हूं, बक्सर ही रहूंगा”।

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस पार्टी, जाने क्या है पूरा मामला

किसी से कुछ भी नहीं मांगा

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए साफ तरीके से कहा कि मैं पार्टी से बिल्कुल भी नाराज नहीं हूं। मुझे अबतक पार्टी से काफी सम्मान मिला है। अब मेरी बारी है कि मैं पार्टी को सम्मान वापस करूं। साथ ही उन्होंने इस बात की घोषणा की है कि मैं 5 सालों तक राजनीति में सक्रिय रहने वाला हूं। पीएम मोदी का मुझपर पूरा भरोसा है। मैने आजतक किसी से कुछ भी नहीं मांगा।