India News (इंडिया न्यूज), Gyanvapi Case, वाराणसी: ज्ञानवापी मामले में ASI की टीम आज सुबह 7 बजे से फिर से सर्वे शुरू कर चुकी है। टीम ने बिना मशीनों का उपयोग किए पूरे परिसर का नक्शा शीट पर उतारने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) की एक टीम वाराणसी में ज्ञानवापी परिसर का वैज्ञानिक सर्वेक्षण करने के लिए परिसर में पहुंची। इस दौरान 4 महिला वादियों के साथ-साथ 4 वकीलों को भी बुलाया गया है। सर्वे टीम में 51 सदस्य मौजूद हैं।
हिंदू पक्ष के वकील ने क्या कहा?
ज्ञानवापी परिसर के ASI सर्वे पर ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील सुभाष नंदन चतुर्वेदी ने कहा, “सभी लोग ASI अधिकारियों समेत वहां पर पहुंच चुके हैं। मामले में सर्वे शुरू हो गया है। हम भी अंदर जा रहे हैं।”
10 दिन बाद दोबारा शुरू हुआ सर्वे
बता दें कि 24 जुलाई की सुबह 7 बजे से ASI की 43 सदस्यीय टीम ने ज्ञानवापी परिसर में लगभग साढ़े 5 घंटे तक सर्वे किया था। जिसके बाद दोपहर करीब 12:30 बजे सर्वे पर रोक दी गई थी। अब तक उस मामले में 10 दिन सुप्रीम कोर्ट और फिर उसके बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश से ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का काम रुका रहा। जिसके बाद अब आज फिर से सर्वे शुरू हुआ है।
Also Read:
- नोएडा में 24वीं मंजिल से लिफ्ट गिरने से महिला की मौत, हंगामे पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, पारस टिएरा सोसाइटी का है मामला
- SIA ने पुंछ में दो जगह की छापामारी, मोबाइल फोन जब्त, जानें कार्रवाई की वजह