देश

एशिया कप 2023 मेजबानी मुद्दा: पीसीबी चेयरमैन ने बहरीन में बुलाई ACC की आपात बैठक

Asia cup 2023 hosting issue: शनिवार(4 जनवरी) को एशिया कप 2023 के मेजबानी के मुद्दे को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के प्रमुख नजम सेठी ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) की बहरीन में आपात बैठक बुलाई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि पीसीबी के नवनिर्वाचित प्रमुख नजम सेठी एसीसी प्रमुख और सदस्यों के साथ एक तत्काल बैठक चाहते हैं और उन्होंने दुबई में ILT 20 उद्घाटन समारोह के दौरान एसीसी सदस्यों के सामने यह इच्छा व्यक्त की। अब बैठक बहरीन में होगी और बैठक का मुख्य एजेंडा 2023 के एशिया कप का मेजबान तय करना होगा। 

कतर या यूएई को मिल सकता है मेजबानी

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिलेगी या विवाद के कारण किसी अन्य देश में खेला जाएगा? मीडिया रिपोर्ट के अनुसार संभावना है कि यह पाकिस्तान के बजाय किसी अन्य देश में आयोजित किया जाएगा। एसीसी अध्यक्ष और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि 2023 एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान में नहीं होगी और यह न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। पिछले साल एशिया कप संयुक्त अरब अमीरात(UAE) में आयोजित किया गया था, इस बार फिर UAE इसकी मेजबानी कर सकती है, इसकी संभावना जताई जा रही है। इसके अलावा कतर ने पड़ोसी देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए टूर्नामेंट को न्यूट्रल स्थान के रूप में आयोजित करने में भी रुचि दिखाई है। अब सभी की निगाहें कल की बैठक पर टिकी होंगी जिससे 2023 एशिया कप की मेजबानी को लेकर स्थिति साफ हो जाएगी।

Suman Saurabh

सुमन सौरभ (Suman Saurabh) 26 वर्ष के हैं। वह इंडिया न्यूज डिजिटल में बतौर कंटेट राइटर (न्यूज) पर अपनी सेवा दे रहे हैं। उनसे suman.saurabh@itvnetwork.com पर संपर्क किया जा सकता है। इन्होंने अपने प्रोफेशनल करियर की शुरुआत साल 2020 से की है। अपने करियर में वे राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय, राजनीति, फीचर और खेल डेस्क पर काम कर चुके हैं। इसके साथ ही उत्तरप्रदेश(2022) और बिहार(2020) में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान इन्होनें फील्ड पर रिपोर्टिंग भी की। सुमन मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने पटना विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन व दिल्ली से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया है।

Recent Posts

शख्स दोस्तों के साथ मना रहा था अपना Birthday…तभी हुआ कुछ ऐसा भारत में मच गई चीख पुकार, मामला जान नहीं होगा विश्वास

आर्यन 13 महीने पहले अमेरिका चले गए थे और ऑबर्न विश्वविद्यालय में एमएस की डिग्री…

3 hours ago