India News (इंडिया न्यूज), Asian Games Hangzhou 30 September: एशियन गेम्स का आज सातवां दिन है। शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय खिलाड़ी आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि इन गेम्स के छठे दिन भारत की ओर से दो गोल्ड समेत आठ पदक पर कब्जा किया गया था। आज यानि 30 सितंबर भारतीय खिलाड़ी अपना दमखम दिखाएंगे। देश के लिए बहुत अहम दिन है। ऐसे में सातवें दिन हमारी पूरी नजर बनी हुई है। हम आपको पल पल की अपडेट देते रहेंगे।
भारत ने अब तक कितने पदक जीते
देश ने 8 गोल्ड, 12 सिल्वर, 13 ब्रॉन्ज: कुल 33 मेडल को जीत लिया है।
6: ऐश्वर्य तोमर, रुद्रांक्ष पाटिल और दिव्यांश पंवार, 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट (शूटिंग)- गोल्ड
7. आशीष, भीम सिंह, जसविंदर सिंह और पुनीत कुमार- मेन्स कॉक्सलेस 4 (रोइंग)- ब्रॉन्ज
8. परमिंदर सिंह, सतनाम सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह- मेन्स क्वाड्रपल स्कल्स (रोइंग)- ब्रॉन्ज
9.ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर- मेन्स 10 मीटर एयर राइफल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
10. अनीश, विजयवीर सिद्धू और आदर्श सिंह- मेन्स 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
11. महिला क्रिकेट टीम: गोल्ड
12.नेहा ठाकुर डिंगी – ILCA4 इवेंट (सेलिंग)- सिल्वर
13. इबाद अली- RS:X (सेलिंग)- कांस्य
14. दिव्यकीर्ति सिंह, हृदय विपुल छेड, अनुश अग्रवाला और सुदीप्ति हजेला- ड्रेसेज टीम इवेंट (शूटिंग)- गोल्ड
15. सिफ्त कौर सामरा, आशी चौकसे और मानिनी कौशिक-50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग)- सिल्वर मेडल
16. मनु भाकर, ईशा सिंह, रिदम सांगवान- 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा (शूटिंग)- गोल्ड
17. सिफ्त कौर सामरा- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग)- गोल्ड मेडल
18. आशी चौकसे- वूमेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
19. अंगद, गुरजोत और अनंत जीत- मेन्स स्कीट टीम स्पर्धा (शूटिंग)- ब्रॉन्ज
20. विष्णु सर्वनन- ILCA7 (सेलिंग)- ब्रॉन्ज
21. ईशा सिंंह, वूमेन्स 25 मीटर पिस्टल (शूटिंंग)-सिल्वर
22. अनंत जीत सिंह, मेन्स स्कीट (शूटिंग)- सिल्वर
23. रोशिबिना देवी वुशू (60 किग्रा)- सिल्वर
24: अर्जुन चीमा, सरबजोत सिंह और शिव नरवाल- मेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग)- गोल्ड
25. अनुश अग्रवाला, ड्रेसेज इंडिविजुअल (घुड़सवारी)- कांस्य
ऐश्वर्य तोमर, अखिल श्योराण और स्वप्निल कुसाले- मेन्स 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम स्पर्धा (शूटिंग)- गोल्ड
पलक गुलिया- वूमेन्स 10 मीटर एयर पिस्टल (शूटिंग)- गोल्ड
यह भी पढ़ें:-
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…