India News(इंडिया न्यूज),Asian Games: चीन के हांगझू में आयोजित एशियाई खेलों-2023 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पदक जीतने वाले एथलीटों की सराहना की है। बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियाई खेलों में पहला रजत पदक जीतने के लिए लाइटवेट पुरुष डबल स्कल्स टीम की सराहना की। इसके अलावा, पीएम ने राइफल प्रतियोगिता के विजेताओं की भी तारीफ की है।
पीएम कार्यालय ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, पीएम मोदी को लेकर पीएम कार्यालय ने रविवार को एक बयान जारी कर बताया कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से एशियाई खेलों में अविश्वसनीय प्रदर्शन करने वाली जोड़ी अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह को बधाई दी। पीएम मोदी ने राष्ट्र की भावना और ताकत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश के गौरव की ओर निरंतर आगे बढ़ने की कामना की। इसके अलावा, प्रधानमंत्री ने 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में रजत पदक हासिल करने के कारण रमिता जिंदल, मेहुली घोष और आशी चौकसे की भी सराहना की। राइफल प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यह रजत पदक आपकी कड़ी मेहनत और समर्पण का फल है। एशियाई खेलों को चमकाते रहें और भारत का नाम रौशन करें।
एशियाई खेलों में भारत के पदक
जानकारी के लिए बता दें कि, एशियाई खेलों में रोइंग में भारत का यह दूसरा पदक था। जहां प्रधानमंत्री ने 10 मीटर एयर राइफल महिला प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने पर निशानेबाज रमिता जिंदल की भी प्रशंसा करते हुए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और नौकायान में भारत को मिल रही सफलता पर खुशी जताई। इसके साथ ही पीएम ने पेयर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने के लिए बाबूलाल यादव और लेखराम की भी सराहना करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, अपने प्रयासों और दृढ़ संकल्प से आपने कई युवाओं को एक नई ऊंचाई दी है।
ये भी पढ़े
- इंडिया गठबंधन में PM पद के उम्मीदवार के लिए नीतीश के नाम की ही घोषणा होगी: JDU नेता महेश्वर हजा
- UP News: पंचर बनाने वाले का बेटा बना जज, पहली ही कोशिश में मिली कामयाबी