इंडिया न्यूज, करीमगंज।
Assam Accident गत दिनों राजस्थान में जहां सड़क हादसे में बस में लगी आग से 12 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई थी वहीं गुरुवार को एक और बड़ा हादसा सामने आया है।
जानकारी के अनुसार असम के करीमगंज जिले में गुरुवार को एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई और एक की हालत अभी फिलहाल गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने बताया कि ये सभी श्रद्धालु छठ पूजा घाट से तिपहिया वाहन में लौट रहे थे कि तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनके आॅटो में सीधे टक्कर मार दी। बता दें कि यह टक्कर सुबह बैथाखल इलाके में नेशनल हाईवे 8 पर हुई।

मौके पर पहुंचे अधिकारी (Assam Accident)

हादसे की जैसे ही सूचना मिली तो करीमगंज जिले के सुप्रीनटेंडेंट आॅफ पुलिस पद्मानाभ बरुआ अपनी टीम और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और सड़क से सभी शवों को हटाया गया।

हादसे में इन लोगों की हुई मौत (Assam Accident)

पथरकांडी पुलिस के मुताबिक सड़क हादसे में मारे जाने वालों की पहचान दूजा बाई पनिका, सालू बाई पनिका, गरुव दास पनिका, शंभू दास पनिका, लालों गोस्वामी, पूजा गोर, देब गोर, सनू री और मंगले कर्माकर के तौर पर हुई है।

Also Read : Rajasthan Big Accident आग से 12 लोग जिंदा जले

Connect With Us : Twitter Facebook