Assam-Arunachal Border Dispute
इंडिया न्यूज़, उत्तर लखीमपुर:
Assam-Arunachal Border Dispute असम और अरुणाचल प्रदेश के बीच चल रहा सीमा विवाद एक बार फिर भड़कता नजर आ रहा है। इस बार यह विवाद दोनों राज्यों के बीच बनाई जा रही सड़क को लेकर खड़ा हुआ है। असम के धेमाजी जिले के गोगामुख के हिम बस्ती इलाके में विवादित भूमि पर अरुणाचल सरकार सड़क निर्माण करवा रही थी। जिसका विरोध करने के लिए कुछ लोग वहां पहुंच गए। इस दौरान गुस्साए ठेकेदार ने हवाई फायरिंग कर दी। जिससे भीड़ आक्रोशित हो गई और महौल तनावपूर्ण हो गया।
गुस्साई भीड़ ने बेलदारों के आशियाने में लगाई आग Assam-Arunachal Border Dispute
अधिकारियों ने बताया कि सड़क निर्माण कर रहे ठेकेदार ने गोली चलाने का पता चला है। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क निर्माण में जुटे कर्मचारियों के अस्थाई शिविर में आग लगा दी। बता दें कि जिस जगह सड़क बनाई जा रही थी उस भुमि पर दोनों ही राज्य अपना अधिकार जताते रहे हैं। वहीं जांच करने पहुंचे अधिकारियों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा की गई फायरिंग के बाद माहौल बिगड़ा है।
स्थिति तनावपूर्ण उपद्रवियों ने गाड़ियों में की तोड़-फोड़ Assam-Arunachal Border Dispute
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने बताया कि असम के लोगों ने निर्माण को लेकर एतराज जताते हुए काम रूकवा दिया और इसके बाद उग्र हुई भीड़ ने निर्माण कार्य में जुटे कर्मचारियों के अस्थाई शिविर में आग लगा दी। वहीं कुछ लोगों ने गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उन्हें नुकसान पहुंचाया। घटना की जानकारी मिलते ही असम पुलिस मौके पर पहुंची और पुरे इलाके को अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि विवादित इलाके को लेकर असम और अरुणाचल प्रदेश ने सोमवार को बैठक करते हुए जटिल सीमा विवाद को सुलझाने के लिए फैसला लिया था कि इस पर सर्वेक्षण किया जाएगा।
Read More: Bengal-Assam Border People Riot युवक की मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस बूथ में लगा दी आग