India News(इंडिया न्यूज),Assam: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा कुछ दिनों से लगातार चर्चा में चल रही है। जिसके बाद गुरुवार को रिनिकी भुइया सरमा ने कहा कि, वह कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ उनके इस आरोप पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगी कि उनकी कंपनी ने 10 करोड़ रुपये की केंद्रीय सब्सिडी ली है। बता दें कि, केंद्र सरकार से क्रेडिट-लिंक्ड सब्सिडी प्राप्त करने में श्रीमती सरमा की कथित संलिप्तता को लेकर कल से श्री गोगोई और मुख्यमंत्री के बीच एक्स पर इन दिनों तीखी जुबानी जंग चल रही है।
बता दें कि, कांग्रेस नेता गौरव गोगई ने हिंमत बिस्वा सरमा पर तंज कसते हुए बुधवार को सोशल मीडिया पर एक्स पर एक पोस्ट कर दावा किया था कि, खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी दी गयी है कि सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां सरमा की कंपनी प्राइड ईस्ट इंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड को कर्ज से जुड़ी रियायत के तौर पर 10 करोड़ रुपये मिले।
गोगई के जवाब में असम के सीएम सरमा ने लिखा कि,‘‘मैं फिर इस बात पर जोर देना चाहता हूं कि ना तो मेरी पत्नी और ना ही कंपनी ने भारत सरकार से कोई राशि प्राप्त की है या इसका दावा किया है। अगर कोई व्यक्ति सबूत दे सके तो मैं सार्वजनिक जीवन से सेवानिवृत्ति सहित कोई भी सजा स्वीकार करने को तैयार हूं।
आगे सीएम सरमा ने गोगई के आरोप को लेकर कहा कि, मैं साफ करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी और उनसे जुड़ी कंपनी ने केंद्र सरकार ने कोई पैसे नहीं लिए. इसपर गोगोई ने जवाब दिया कि खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय की वेबसाइट पर सरमा की पत्नी रिंकी भुइयां से जुड़ी कंपनी का नाम लिखा हुआ है।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई…
India News (इंडिया न्यूज़),BPSC 70th Exam: बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने…
Jaipur Gas Tanker Accident: जयपुर के भांकरोटा इलाके में अजमेर एक्सप्रेसवे पर हुए भीषण गैस…
सीएम योगी का बड़ा कदम India News (इंडिया न्यूज),UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी…
India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: रविवार को लखनऊ के राणा प्रताप मार्ग स्थित फील्ड हॉस्टल…
India News (इंडिया न्यूज़),Firozabad News: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की ओर से 22…