India News (इंडिया न्यूज़), Assam: असम में सत्तारूढ़ भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के सहयोगियों ने, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही लोगों के सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा के लिए शनिवार को तिनसुकिया में बैठक की है। इस बैठक में भाजपा और उसके गठबंधन सहयोगियों (Assam) असम गण परिषद (एजीपी) और यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी लिबरल (यूपीपीएल) के मंत्रियों, विधायकों और शीर्ष नेताओं ने भाग लिया।
बता दें कि, इस दौरान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भाबेश कलिता, एजीपी प्रमुख व मंत्री अतुल बोरा और यूपीपीएल प्रमुख प्रमोद बोरो भी इसमें मौजूद रहे। इस दौरान केंद्रीय मंत्री रामेश्वर तेली ने कहा कि, आगामी आम चुनावों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, ‘यह एक महत्वपूर्ण बैठक थी, लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं और असम से हमारे पास 14 सीटें हैं। हमारा लक्ष्य सभी सीटों को जीतना है।’
इसके साथ ही भाजपा के एक अन्य सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि, लोगों के सामने आने वाले कुछ मुद्दों पर भी चर्चा की गई और उन्हें कैसे हल किया जा सकता है, इसपर बात हुई, इसके बाद सरमा ने एक्स पर ट्विट करते हुए लिखा कि, राजग से संबंधित राज्य के माननीय सांसदों और विधायकों के साथ एक दिन की सार्थक चर्चा हुई। हमारा सामूहिक संकल्प है कि, अमृत काल में विकसित भारत के निर्माण के लिए हमें 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ माननीय प्रधानमंत्री की जीत सुनिश्चित करने की आवश्यकता है।’
ये भी पढ़े- इटली के प्रधानमंत्री की पार्टनर के बयान से छिड़ा विवाद, जानिए क्या है मामला
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने वेंकट दत्ता साई से शादी कर ली…
India News (इंडिया न्यूज),Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा के अंदर से एक भयानक घटना…
India News (इंडिया न्यूज),CG Korba News: छत्तीसगढ़ के श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने कोरबा जोन…
India News (इंडिया न्यूज), Sushila Meena Viral Cricketer: राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद के…
PM Modi Leaves Kuwait: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय कुवैत यात्रा समाप्त हो गई…
Cashews Benefits: आज के समय में लोगों की बदलती लाइफस्टाइल का असर उनके हेल्थ पर…