असम-मेघालय बॉर्डर पर मंगलवार (22 नवंबर) सुबह फायरिंग की हिंसा भड़कने से 6 लोगों की मौत हो गई है पुलिस ने लकड़ी की तस्करी कर रहे एक ट्रक को रोका था जिसके बाद उनके बीच झड़प हुई और एक फॉरेस्ट गॉर्ड सहित छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद मेघालय सरकार ने अगले 48 घंटे के लिए 7 जिलों में मोबाइल इंटरनेट सेवा रद्द कर दी है।
मेघालय के वेस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट जैंतिया हिल्स, ईस्ट खासी हिल्स, री-भोई, ईस्टर्न वेस्ट खासी हिल्स, वेस्ट खासी हिल्स और साउथ वेस्ट खासी हिल्स में इंटरनेट निलंबित किया गया है. मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि घटना में मेघालय के पांच और असम के एक वन रक्षक सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
कोनराड संगमा ने कहा कि मेघालय पुलिस की ओर से प्राथमिकी (FIR) दर्ज कर जांच की गई उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो जाएगी मैंने घटना पर असम के सीएम से बात की है और उन्होंने सहयोग का सहारा दिया है वेस्ट कार्बी आंगलोंग के पुलिस अधीक्षक इमदाद अली ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रक को मेघालय सीमा पर असम वन विभाग के एक दल ने रात के करीब तीन बजे रोका था।
उन्होंने बताया कि ट्रक के न रुकने पर वन विभाग के कर्मियों ने उन पर फायरिंग की थी और उसका टायर पंचर कर दिया, उसका एक सहायक और एक अन्य व्यक्ति को पकड़ लिया गया, जबकि एक अन्य व्यक्ति वहां से भाग गया अली ने बताया कि वन विभाग के कर्मियों ने घटना की जानकारी जिरिकेंडिंग थाने के अधिकारियों को दी इसके बाद पुलिस मौके पर आई थी।
इसके बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई और गिरफ्तार किए लोगों की रिहाई की मांग करने लगी भीड़ ने वन विभाग के कर्मियों और पुलिस को घेर लिया जिसके बाद स्थिति को नियंत्रण करने के लिए अधिकारियों को गोलियां चलानी पड़ी अधिकारी ने कहा कि घटना में वन विभाग के एक होम गार्ड की मृत्यु हो गई स्थिति अब नियंत्रण में है वन कर्मी विद्यासिंग लेखटे की मौत कैसे हुई, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस की जांच में पुलिस को मिले बाथरूम-रसोई में खून के दाग
Rahu Gochar 2024: 10 नवंबर 2024 की रात 11:31 बजे राहु ने उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र…
India News (इंडिया न्यूज), CM Mohan Yadav: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने…
India News (इंडिया न्यूज), CIA:इजराइल के सैन्य गोपनीय दस्तावेज लीक करने के आरोप में एक…
रोम कोर्ट की इमिग्रेशन यूनिट ने मामले को यूरोपीय कोर्ट में भेज दिया है। इसके…
India News (इंडिया न्यूज), MP Weather Update: कश्मीर में सीजन की पहली बर्फबारी हो चुकी…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan:राजस्थान के टोंक जिले के समरावता गांव में बुधवार को हुई हिंसा…