India News(इंडिया न्यूज),Swati Maliwal Assault: दिल्ली सरकार की राज्यसभा सांसद स्वाति मालिवाल के साथ केजरीवाल के सहयोगी विभव कुमार द्वार की गई मारपीट मामले में बाते तेज हो गई है। जहां अब दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मालीवाल पर हमला करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (पीए) विभव कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जिसके बाद इस मामले में राज्यसभा सांसद मालीवाल के साथ ‘दुर्व्यवहार’ पर उनके पूर्व पति नवीन जयहिंद ने अपना आक्रोश जाहीर करते हुए आप नेता संजय सिंह पर निशाना साधा है।
- स्वीति मालीवाल के साथ मारपीट पर नवीन जयहिंद का बयान
- संजय सिंह पर साधा निशाना
- पुलिस ने किया एफआईआर दर्ज
नवीन जयहिंद का बयान
वहीं इस मामले स्वाति मालिवाल के पूर्व पति नवीन जयहिंद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि, “सांसद संजय सिंह, अगर आप वाकई स्वाति को अपनी बहन मानते हैं तो उसे उसके घर की बजाय पुलिस स्टेशन ले जाएं। कायर गीदड़ों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करें। कार्रवाई करने की बजाय कार्रवाई करनी चाहिए। जानकारी के लिए बता दें कि उनके बयान के बाद ही खबर आई कि दिल्ली पुलिस ने मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया है। स्वाति ने फोन करके बताया था कि विभव कुमार ने दिल्ली सीएम के आवास पर उसके साथ मारपीट की है।
Kapil Sibal: कपिल सिब्बल सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के चुने गए अध्यक्ष- Indianews
मालीवाल का मेडिकल चेकअप हुआ
मिली जानकारी के अनुसार स्वाति मालीवाल कल रात मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के एम्स अस्पताल गई थीं। वहीं इस मामले में पुलिस आयुक्त पीएस कुशवाह के नेतृत्व में दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार दोपहर करीब 1.50 बजे स्वाति मालीवाल का बयान दर्ज किया। बता दें कि बयान में स्वाति मालीवाल ने कहा कि, मै अरविंद केजरीवाल के ड्राइंग रूम में बैठी थीं, तभी विभव कुमार ने उनके घर में घुसकर मारपीट की। इसके साथ ही स्वाति ने दावा किया कि उस समय केजरीवाल घर के अंदर मौजूद थे।
Odisha: ओडिशा में चुनाव से पहले हिंसा, बीजेडी के साथ झड़प में भाजपा कार्यकर्ता की मौत- Indianews
स्वाति मालीवाल ने लगाई फठकार
वहीं, स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई मारपीट की घटना पर राजनीति न करने की अपील करते हुए कहा कि, “मेरे साथ जो हुआ, वह बहुत बुरा हुआ। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना बयान दे दिया है। मुझे उम्मीद है कि उचित कार्रवाई होगी। पिछले कुछ दिन मेरे लिए बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। मेरे लिए दुआ करने वालों का मैं शुक्रिया अदा करती हूं। जिन लोगों ने मुझे बदनाम करने की कोशिश की, कहा कि मैं दूसरी पार्टी के कहने पर ऐसा कर रही हूं, भगवान उन्हें भी खुश रखें। देश में महत्वपूर्ण चुनाव हो रहा है, स्वाति मालीवाल महत्वपूर्ण नहीं हैं, देश के मुद्दे महत्वपूर्ण हैं। मेरी भाजपा के लोगों से विशेष प्रार्थना है कि इस घटना पर राजनीति न करें।