India News (इंडिया न्यूज), Assembly Bypoll 2024: लोकसभा चुनाव के महासंग्राम के बाद आज बुधवार को पंजाब, हिमाचल, बिहार, मध्य प्रदेश, बंगाल, उत्तराखंड और तमिलनाडु में विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी। इसमें पंजाब की जालंधर पश्चिम सीट और बिहार की रूपौली सीट के बीच मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उपचुनाव के लिए जालंधर में मकान किराए पर लेकर उसे अस्थायी ठिकाना बना लिया है, जबकि रूपौली सीट पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार की भविष्यवाणी और विपक्षी पार्टी राजद के नए समीकरण के बीच सीधा मुकाबला है। तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर सत्तारूढ़ डीएमके और एनडीए की सहयोगी पीएमके के बीच मुकाबला है। मतगणना 13 जुलाई को होगी।
पूर्णिया जिले की रूपौली विधानसभा सीट जदयू के पास थी, लेकिन विधायक बीमा भारती के राजद के टिकट पर पूर्णिया से लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए इस्तीफा देने के बाद यह खाली हो गई थी। वे निर्दलीय राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव से चुनाव हार गई थीं। जब बीमा भारती ने राजद के लिए सीट छोड़ी थी, तब नीतीश कुमार ने भविष्यवाणी की थी कि जदयू से अलग होने के बाद वे विधानसभा चुनाव नहीं जीत सकतीं। भारती का मुकाबला कलाधर मंडल से है। सरकार और राजद ने चुनाव में पूरी ताकत झोंक दी है।
बंगाल की बागदा, राणाघाट दक्षिण, मानिकतला और रायगंज विधानसभा सीटों पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। भाजपा के लिए यह कड़ी परीक्षा है, क्योंकि वर्ष 2021 में उसने राणाघाट दक्षिण, बागदा और रायगंज सीटों पर जीत दर्ज की थी। मानिकतला सीट पर तृणमूल ने जीत दर्ज की थी। बागदा में तृणमूल से मधुपर्णा ठाकुर और भाजपा से बिनय कुमार विश्वास चुनाव लड़ रहे हैं। यह मतुआ बहुल सीट है। रायगंज में मुख्य मुकाबला तृणमूल से कृष्णा कल्याणी, भाजपा से मानस कुमार घोष, मानिकतला में तृणमूल से सुप्ति पांडे, भाजपा से कल्याण चौबे और राणाघाट दक्षिण में तृणमूल से मुकुट मणि अधिकारी और भाजपा से मनोज कुमार विश्वास के बीच है।
Petrol-Diesel Price Today: बुधवार को जारी हुआ पेट्रोल-डीजल रेट, जानें कच्चे तेल की ताजा कीमत
हिमाचल के राज्यसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशी हर्ष महाजन के पक्ष में मतदान करने वाले देहरा से तीन निर्दलीय विधायकों होशियार सिंह, हमीरपुर से आशीष शर्मा और नालागढ़ से केएल ठाकुर के इस्तीफे के कारण इन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। भाजपा ने इन तीनों को अपना उम्मीदवार बनाया है। देहरा से मुख्यमंत्री सुखू की पत्नी कमलेश चुनाव लड़ रही हैं। हमीरपुर से कांग्रेस के डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा उम्मीदवार हैं। नालागढ़ से कांग्रेस के हरदीप सिंह बावा और भाजपा के बागी हरप्रीत सैनी भी चुनाव लड़ रहे हैं। यदि भाजपा तीनों सीटें जीत भी जाती है तो भी सरकार के लिए कोई संकट नहीं है। 68 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के पास 38 और भाजपा के पास 27 सीटें हैं।
कांग्रेस विधायक कमलेश शाह के विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा देने के बाद अमरवाड़ा सीट पर उपचुनाव का परिणाम तय करेगा कि छिंदवाड़ा जिले में कांग्रेस वापसी करेगी या झटका खाएगी। कमलेश शाह अब यहां से भाजपा के उम्मीदवार हैं और कांग्रेस ने धीरन शाह को मैदान में उतारा है। पिछले दो विधानसभा चुनावों में कांग्रेस ने जिले की सभी सातों विधानसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार नकुल नाथ क्षेत्र की सभी विधानसभा सीटों पर हार गए। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ से लेकर पार्टी के सभी बड़े नेताओं ने उपचुनाव में प्रचार किया है।
Canada Govt on PM Modi: कनाडा सरकार ने शुक्रवार (22 नवंबर) को कहा कि भारतीय…
Vastu Tips for Home Entrance: वास्तु के अनुसार आपके घर में कई कारणों से वास्तु…
PM Modi Ram Bhajan In Guyana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार (21 नवंबर) को गुयाना…
Home Remedies For Piles: खराब खान-पान की वजह से पेट खराब रहने लगता है। जब…
Benjamin Netanyahu on ICC Warrant: इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस ने गाजा में कथित युद्ध अपराधों…
Hunger Crisis in Canada: कभी सपनों की दुनिया माना जाने वाला कनाडा आज गंभीर आर्थिक…