होम / Assembly Election Results 2023 : 3 राज्‍यों में हार पर आया राहुल गांधी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Assembly Election Results 2023 : 3 राज्‍यों में हार पर आया राहुल गांधी का बड़ा बयान, जानें क्या कहा

Anubhawmani Tripathi • LAST UPDATED : December 3, 2023, 9:23 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़) Assembly Election Results 2023 : राजस्थान समेत अन्य चार राज्यों में आज विधानसभा चुनाव की मतगणना थी। जिसमे से तीन राज्यों में बीजेपी ने सरकार बनायीं है। वही एक राज्य में कांग्रेस का दबदबा रहा है।

चुनाव नतीजों में कांग्रेस पार्टी को भारी नुकसान हुआ। राजस्थान में अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल की सरकारें गिर गईं। यहां बीजेपी की जीत हुई।

तेलंगाना में पहली बार बनाने जा कांग्रेस की सरकार 

तेलंगाना में कांग्रेस पहली बार सरकार बनाने जा रही है। इस पर उन्होंने कहा कि हम प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा जरूर पूरा करेंगे। कांग्रेस को 63 सीट मिली तो वही भारत राष्ट्र समिति को 37 सीट हासिल हुई। बीजेपी को महज 8 सीट मिली है। यहा कांग्रेस पहली बार सरकार बनाने जा रही है।

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि – मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं – विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी। तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद – प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे। सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने भी दी प्रतिक्रिया 

बड़ी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, ‘जनता को सलाम! मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव नतीजे बता रहे हैं कि भारत की जनता को सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति पर भरोसा है  उन्हें बीजेपी पर भरोसा है।

उन्होंने इन चुनावों में भाजपा पर स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए सभी राज्यों के लोगों, विशेषकर महिलाओं और युवाओं को धन्यवाद दिया। मैं उन्हें विश्वास दिलाता हूं कि हम आपके कल्याण के लिए अथक प्रयास करते रहेंगे।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.