India News (इंडिया न्यूज़), Assembly Elections 2023: भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए पहली सूची जारी करने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार सेल के प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि यह बोलना कि वे नए उम्मीदवार हैं, पूरी तरह से भ्रामक है। यह सच है कि इनमें से किसी ने भी 2018 का चुनाव नहीं लड़ा था, लेकिन फिर भी ये 21 चेहरे 15 साल के भ्रष्टाचार और कुशासन का हिस्सा हैं। अगर भाजपा सोचती है कि इन चेहरों के जरिए वो अपने कुशासन से लोगों का ध्यान भटका सकती है तो ऐसा नहीं होगा, भाजपा को मालूम है कि इन 21 चेहरों में उनकी जमानत जब्त होने वाली है।
बीजेपी के द्वारा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी गई है। बता दें दोनों राज्यों में इसी साल विधानसभा चुनाव होने है। इसको लेकर पार्टी जोर-शोर से तैयारियों में जुटी है। गुरुवार को पार्टी की तरफ से पहली लिस्ट जारी करते हुए मध्य प्रदेश में 39 और छत्तीसगढ़ में 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया है।
केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान नामों पर लगे मुहर
बता दें 16 अगस्त को भारतीय जनता पार्टी ने केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक की ये बैठक जगत प्रकाश नड्डा जी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में धानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह एवं केन्द्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। इस बैठक में केन्द्रीय चुनाव समिति ने छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए नामों पर अपनी मुहर लगाई।
ये भी पढ़ें – PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर कमजोर वर्ग के लोगों को मिलेगा ये उपहार