इंडिया न्यूज, नई दिर्ल्ली:
Assembly Elections उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव टाले जा सकते हैं। अगले सप्ताह इस पर निर्णय लिया जा सकता है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की अपील के बाद चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने चुनाव आयोग से आगामी विधानसभा चुनावों को स्थगित करने और चुनावी रैलियों व सभाओं को रोकने का गुरुवार को आग्रह किया था। इसके बाद शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र के हवाले से कहा गया कि इस संबंध में अंतिम निर्णय अगले सप्ताह लिया जाएगा।
बता दें कि अगले साल की शुरुआत में उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव होने हैं, लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के देश में तेजी से फैलने की आशंका के चलते इन चुनावों को स्थगित करने की मांग बढ़ रही है। मुख्य चुनाव आयुक्त के हवाले से कहा गया है कि अगले हफ्ते आयोग टीम उत्तर प्रदेश जाएगी और वहां की स्थिति की समीक्षा की जाएगी। सुशील चंद्र ने बताया कि उसके बाद उचित निर्णय लिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इससे पहले कहा था कि चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता लागू करता है तो उसे ही राज्य चुनावों के संचालन पर फैसला करना चाहिए। ठाकुर न कहा, जब भारत का चुनाव आयोग आदर्श आचार संहिता लगाता है, तो उन्हें यह तय करना होता है कि चुनाव कब होंगे।
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओमिक्रॉन के कारण बढ़ते कोविड-19 के मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग और पीएम मोदी से उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव को एक या दो महीने के लिए स्थगित करने पर विचार करने का आग्रह किया था। हाई कोर्ट ने टीकाकरण में तेजी के लिए पीएम की तारीफ करते हुए आगे उनसे रैलियों, सभाओं को रोकने और आगामी राज्य चुनावों को स्थगित करने पर विचार करने का अनुरोध किया था।
Read More : Assembly Elections राहुल-प्रियंका के नारों पर स्मृति को आपत्ति, किया कटाक्ष
Solution Of Heel Crack: केला और शहद का पेस्ट आपकी एड़ियों को गहराई से पोषण…
Husband Cheating Wife: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है।…
India News (इंडिया न्यूज), By Election Result: केदारनाथ उपचुनाव में भाजपा की जीत पर मुख्यमंत्री…
India News(इंडिया न्यूज़),Manorama Devi Biography: बिहार उपचुनाव 2024 की लहर थम गई है। बीते शनिवार…
Maharashtra Leader of Opposition: अब महा विकास अघाड़ी में शामिल कोई भी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Police: दिल्ली के दक्षिण पश्चिम जिले के पालम इलाके में…