वास्तु और ज्योतिष शास्त्र में ही कांच से जुड़े शुभ-अशुभ संकेत माने जाते है, अगर किसी शुभ अवसर पर कांच या आइना टूट तो माना जाता है कि कुछ अपशकुन होने वाला है और कांच टूटना शुभ घटना होने का भी संकेत देता है आइए जानते हैं कांच का टूटना कब शुभ होता है और कब अशुभ।
वास्तु शास्त्र के मुताबिक घर में रखी कांच की कोई चीज या शीशा अगर किसी से अचानक टूट जाए तो या एक शुभ संकेत माना जाता है, ऐसा अनुमान लगाया जाता है कि घर पर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली थी जिसे कांच ने अपने ऊपर ले लिया। टूटा हुआ कांच ये संकेत देता है कि आने वाला संकट टल गया है।
कांच का टूटना शुभ संकेत है लेकिन टूटा या चटका कांच घर में रखना बहुत अशुभ माना जाता है, माना जाता है की टूटा कांच घर में रखने से सकारात्मक ऊर्जा घर से बाहर चली जाती है और घर में नकारात्मक शक्तियों का प्रवेश हो जाता है। घर में रखा टूटा कांच अपने साथ कई परेशानियां लेकर आता है यदि आपके घर में अचानक से कांच टूट जाए तो उसे चुपचाप घर से बाहर फेंक दें।
सूचना-यहां दी गई सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर ही आधारित है, इंडिया न्यूज ऐसे किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता। किसी भी जानकारी या मान्यता को मानने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह अवश्य लें।
ये भी पढ़े-Navratri 2022: महाष्टमी के दिन कैसे बनाएं महागौरी का प्रिए नारियल का भोग, जाने विधि
जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ ने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए लिखा, "हम उनके साथ हैं…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों की हाजिरी अब बायोमेट्रिक…
Today Rashifal of 20 December 2024: 21 दिसंबर इन 5 राशियों के लिए खुशियों और…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: नरेला इलाके में उधार में दिए पैसे मांगने पर एक आरोपी…
India News (इंडिया न्यूज),Jabalpur: नाबालिग बच्चियों के साथ यौन उत्पीड़न और अपराधों में वृद्धि पर…
India News (इंडिया न्यूज),Teacher recruitment in UP: राजकीय माध्यमिक विद्यालयों को बहुत जल्द ही 500…