इंडिया न्यूज, अगरतला, (At The Indo-Bangladesh Border) : भारत-बांग्लादेश सीमा पर आतंकवादियों के हमले में एक जवान शहीद हो गया। मिली जानकारी के अनुसार त्रिपुरा में भारत-बांग्लादेश सीमा पर शुक्रवार सुबह आतंकवादियों ने बीएसएफ के जवानों पर घात लगाकर हमला कर दिया। जिससे एक जवान घायल हो गया और चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक बीएसएफ जवान का नाम 53 वर्षीय गिरिजेश कुमार उड्डेय बताया गया है। उदय बीएसएफ की 145वीं बटालियन में हवलदार थे।
हमले में घायल गिरिजेश कुमार उड्डेय को इलाज के लिए अगरतला स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सा के दौरान जवान की मौत हो गई। जवान के शरीर के कई हिस्सों में चार गोलियां लगीं थी। जिससे मौत हो गई।
इस बीच जानकारी मिली है कि हमला एनएलएफटी के बिस्वा मोहन देबबर्मा समूह ने किया था। मिली जानकारी के अनुसार बीएसएफ टीम क्षेत्र में शुक्रवार सुबह तलाशी अभियान चला रही थी। तभी उत्तरी त्रिपुरा जिले के आनंदबाजार थाना क्षेत्र के शिमनापुर सीमा चौकी (बीओपी) में तैनात बीएसएफ के जवानों पर उग्रवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जब बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो आतंकवादी बांग्लादेश में अपने ठिकाने की ओर भाग गए।
दूसरी ओर इस मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर त्रिपुरा जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) एक बड़ी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं बीएसएफ के डीआईजी भी हेलीकॉप्टर से घटना स्थल पर पहुंचे। बीएसएफ के जवानों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दी है। तलाशी के दौरान फिलहाल जवानों को कोई सफलता नहीं मिली है।
AR Rahman Saira Banu Divorce Update: ए.आर. रहमान की संपत्ति लगभग 1700 करोड़ रुपये आंकी…
India News (इंडिया न्यूज),CM Atishi News: दिल्ली की राजनीति में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है,…
India News(इंडिया न्यूज) MP news : शाजापुर जिले के शुजालपुर क्षेत्र में एक मां-बेटी का…
भाजपा, पीडीपी और अपनी पार्टी सहित राजनीतिक दलों के साथ-साथ कई कश्मीरी पंडित संगठनों ने…
India News(इंडिया न्यूज), UP news: यूपी के बनारस में कथा के अंदर जमकर लूट पाट…
India News (इंडिया न्यूज), Saint Michael High School: संत माइकल हाई स्कूल के प्री-प्राइमरी सेक्शन…