Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी असद अहमद का आज गुरुवार को एनकाउंटर हो गया है। असद के साथ-साथ शूटर गुलाम मोहम्मद को भी यूपी एसटीएफ ने एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर बेटे असद के एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर गिर गया है। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनने के बाद वह खूब रोया और उसे चक्कर आने लगे।
यह सब उसकी वजह से हुआ है- अतीक
जिसके बाद अब अतीक अहमद ने नैनी जेल जाते वक्त कहा, “यह सब उसकी वजह से हुआ है। वह असद की मिट्टी में जाना चाहता है, इसकी व्यवस्था कराई जाए।” उत्तर प्रदेश में इस मुद्दे को लेकर राजनीति तेज हो गई है। सत्ता पक्ष इस एनकाउंटर को अपनी बड़ी उपलब्धि के तौर पर प्रचारित कर रहा है। वहीं इस एनकाउंटर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने झूठा एनकाउंटर बताया है। उन्होंने एनकाउंटर की जांच कराने को लेकर भी मांग की है।
Also Read: ‘नीतीश कुमार को योगी जी से सीख लेनी चाहिए’, असद अहमद के एनकाउंटर पर गिरिराज सिंह की प्रतिक्रिया