Asad Ahmed Encounter: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार आरोपी असद अहमद का आज गुरुवार को एनकाउंटर हो गया है। वहीं दूसरी ओर बेटे असद के एनकाउंटर की जानकारी मिलने के बाद गैंगस्टर अतीक अहमद प्रयागराज स्थित कोर्ट रूम में गश खाकर गिर गया है। बेटे के एनकाउंटर की खबर सुनने के बाद उसे चक्कर आने लगे हैं। अतीक की तबीयत काफी बिगड़ गई है। वहीं अतीक का भाई अशरफ भी कोर्ट रूम में शांत होकर खड़ा हुआ है। अतीक की आंखों से आंसू गिर रहे हैं।
उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिन बाद असद का एनकाउंटर
उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी असद अहमद को अतीक का तीसरा बेटा है। उसके पांच बेटे हैं। उमेश पाल की हत्या के बाद असद अमहद पर 5 लाख रुपए का इनाम था। उमेश पाल हत्याकांड के 48 दिन बाद यूपी पुलिस ने असद का एनकाउंटर कर दिया है। 24 फरवरी को प्रयागराज में दिनदहाड़े उमेश पाल और उनके दो गनर का मर्डर कर दिया गया था।
Also Read: देवघर के AIIMS में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने पाया काबू